फरवरी में हुए हरदा फैक्ट्री कांड के बाद इस दुकान को तत्कालीन एसडीएम विनोद सोनकिया ने निरीक्षण के बाद सील कर दिया था। यहां पर सुतली बम सहित अन्य पटाखे असुरक्षित इंतजाम और अवैध रूप से बनाए जा रहे थे। उनका तबादला होते कारोबारी द्वारा अपने रसूख की दम पर फिर से अनुमति लेकर दुकान का संचालन किया जा रहा है।