बिलासपुर हाई कोर्ट ने पितृत्व निर्धारण से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि यदि कोई विवाहित महिला किसी अन्य पुरुष से संतान को जन्म देती है, तब भी उन बच्चों की कानूनी पहचान महिला के पहले पति से ही जुड़ी रहेगी। यह फैसला संपत्ति विवाद और पारिवारिक कानून की व्याख्या के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
