टॉप न्यूज़ बिना प्रोटोकाल के बाघिन का शव जलाने के मामले में फरार वनरक्षक हिमांशु घोरमारे जबलपुर से गिरफ्तार By Krishna - November 21, 2025 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मृत बाघिन की तस्वीर सोशल मीडिया पर दो अगस्त को एक वन्यजीव प्रेमी ने वायरल की थी। आनन-फानन में वन विभाग ने टीम गठित शव को जंगल में खोजना शुरू किया। दो दिन तक जहां शव बहकर आया था, उस स्थान तक टीम पहुंची थी, लेकिन शव वहां नहीं मिला था।