22.8 C
Bhilai
Thursday, December 26, 2024

बिना बताए सेट से गायब हुए प्रकाश राज:प्रोड्यूसर विनोद कुमार का आरोप- उनकी वजह से 1 करोड़ का नुकसान हुआ

‘वॉन्टेड’ और ‘सिंघम’ जैसी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके साउथ के एक्टर प्रकाश राज पर 1 करोड़ के नुकसान करने का आरोप लगा है। फिल्म प्रोड्यूसर विनोद कुमार ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके एक्टर पर आरोप लगाया कि वो क्रू को बिना बताए ही सेट छोड़कर निकल गए थे। इसी के साथ उन्होंने प्रकाश पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रकाश ने उन्हें बाद में कॉल करने के लिए कहा लेकिन अब तक नहीं किया। ‘आपके साथ बैठे बाकी तीन लोग चुनाव जीत चुके हैं’
प्रकाश राज ने बीते 5 अक्टूबर को उदयनिधि और उनके पिता, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ एक फोटो पोस्ट की और लिखा, ‘डिप्टी सीएम के साथ… #जस्टआस्किंग।’ प्रकाश की इसी पोस्ट को शेयर करते हुए विनोद ने लिखा, ‘आपके साथ बैठे बाकी तीन लोग चुनाव जीत गए हैं, लेकिन आपने डिपॉजिट खो दी है, यही फर्क है। आपने बिना बताए गायब होकर मेरे शूटिंग सेट पर 1 करोड़ का नुकसान पहुंचाया। क्या कारण था? #जस्ट आस्किंग!!! आपने कहा था कि आप मुझे कॉल करेंगे, लेकिन आपने नहीं किया!’ ‘हमें शेड्यूल रोकना पड़ा और बहुत नुकसान हुआ’
विनोद ने एक और ट्वीट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि यह मामला बीते 30 सितंबर का है। विनोद ने लिखा, ‘यह इंसीडेट 30 सितंबर 2024 को हुआ। पूरी कास्ट, क्रू और लगभग 1000 जूनियर आर्टिस्ट हैरान रह गए। यह उनके लिए 4 दिन का शेड्यूल था। किसी दूसरे प्रोडक्शन से कॉल आने के बाद वो चले गए। हमें छोड़ दिया, पता नहीं क्या करना है। हमें शेड्यूल रोकना पड़ा और इसकी वजह से हमें बहुत नुकसान हुआ।’ फिल्म ‘एनिमी’ में साथ काम किया था
विनोद के इन आरोपों पर प्रकाश ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। विनोद और प्रकाश ने 2021 में रिलीज हुई तमिल फिल्म’ एनिमी’ में साथ काम किया था। इस फिल्म में विशाल और मिरनालिनी रवि मुख्य भूमिकाओं में थे। प्रकाश की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें प्रकाश हाल ही में रिलीज हुई जूनियर एनटीआर स्टारर ‘देवरा: पार्ट 1’ में नजर आए थे। अब वे जल्द ही अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ और राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles