बिना ब्रेक 8-10 घंटे शूट करते हैं संजय दत्त:सिंगर अमृत मान ने शेयर किया शूटिंग का एक्सपीरियंस; गन कल्चर विवाद, सिद्धू मूसेवाला पर भी बोले

0
23

सिंगर अमृत मान का गाना फील्स 24 अक्टूबर को रिलीज हुआ है। इस खास मौके पर उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने संजय दत्त और सनी देओल जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। साथ ही उन्होंने इच्छा जाहिर की कि वो पंजाबी म्यूजिक को वर्ल्डवाइड सुना जाए। अमृत मान ने इस बीच सिद्धू मूसेवाला के साथ घंटों होने वाली फोन कॉल्स और पंजाबी म्यूजिक में गन कल्चर को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर भी बात की है। सवाल- क्या कहना चाहेंगे अपने गाने फील्स के बारे में? जवाब- गाना फील्स रिलीज हो गया है। आप सबने गाने को बहुत सारा प्यार दिया। ये टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है। मैं खुद अपने गाने लिखता हूं, म्यूजिक पर्सी का, युग का वीडियो है। सबने गाना बहुत पसंद किया। गाना अच्छा चल रहा है। सवाल- टी सीरीज, संजय दत्त के साथ आपका गाना (पावरहाउस) वर्ल्डवाइड ट्रेंड हुआ, इस रिलेशन को आप कैसे देखते हैं? जवाब- ये जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका है। संजय दत्त जी के साथ शूट करना, उनके साथ स्क्रीन शेयर करना। ये सपना पूरा होने जैसा है। जैसा उनका ऑरा है, जैसे वो इंसान हैं। ऑरा तो हमेशा उनका था, लेकिन मिलकर पता चला कि वो बहुत अच्छे इंसान हैं। वो काम को लेकर बहुत सीरियस हैं। उन्होंने बहुत सपोर्ट किया। आपके चैनल के जरिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। टी-सीरीज ने कॉन्फिडेंट दिखाया, इतना बड़ा प्रोजेक्ट वो लेकर आए। सवाल- संजय दत्त के साथ काम करने की कोई याद जो आप शेयर करना चाहें? जवाब- पहले तो हमें कहा गया था, रूमर्स थे कि संजय दत्त दत्त अपनी मर्जी से सारी चीजें करते हैं। लेकिन वो अफवाहें गलत थीं। मुझे आज भी याद है कि संजू बाबा, जैसा लोग उन्हें कहते हैं, वो वैनिटी से बाहर आए और पूरे 8 घंटे तक हमने शूट किया। फिर 8-10 घंटे तक वो अपनी वैनिटी में वापस नहीं गए। वो सेट पर बैठे थे, वो इनपुट दे रहे थे। वो पूछ रहे थे कि कोई और शॉट करना हो तो कर लो। दोबारा टेक लेना हो तो कर लो, कैमरे में दिक्कत आ रही थी, तो कर लो। एक बार कैमरे में दिक्कत हुई थी तो एक टेक 7-8 बार करना पड़ा, लेकिन वो इतने शांत और रिलैक्स थे। उनके सात वो जो 8 घंटे मैंने बिताए, मैं उसकी फीलिंग बयां नहीं कर सकता। सवाल- आप ग्राउंडेड हैं, देसी हैं, आपने पंजाब को प्राउड फील करवाया, इसे कैसे देखते हैं? जवाब- ईमानदारी से कहूं, मैंने कभी सोचा नहीं था। इंजीनियरिंग कर रहा था मैं। मैंने एक बार भी नहीं सोचा था कि सिंगर बनूंगा और उसके बाद सब लोग पसंद करेंगे। अचानक ही गाने लिखने शुरू कर दिए। सब लोगों ने प्यार दिया। अच्छी बात ये है कि मैं पंजाबी हूं और पंजाब को रिप्रजेंट कर रहा हूं। खुशी कि बात है कि कनाडा में जाना जाता हूं, अमेरिका मैं जाना जाता हूं। जब वहां शूट करता हूं तो गोरे और दूसरी कम्युनिटी के लोग पूछते हैं किसका गाना है, कितनी अच्छी बीट है। ढोल बजते हैं तो बीट पसंद करते हैं। दिलजीत पाजी भी वर्ल्डवाइड शोज करते हैं। पंजाब को रिप्रजेंट करते हैं तो ये बहुत गर्व की बात है। थोड़ा बहुत हम भी उस चीज का हिस्सा बने। रब के बिना तो ये कुछ भी मुमकिन नहीं था। मैं अपनी ड्रीम लाइफ जी रहा हूं। सवाल- पंजाब की मिट्टी में ऐसी क्या बात है कि वो आवाज-लिखावट ऐसी कि जिन्हें पंजाबी नहीं भी आती उसे भी पसंद आती है। हिंदी फिल्मों में भी पंजाबी गाने होते हैं, इसमें क्या बात है? जवाब- सबसे अच्छी बात है कि पंजाबी भाषा समझनी बहुत आसान है। पंजाब की जो म्यूजिक है शुरू से चाहे फोक सॉन्ग हों, चाहे कैसी भी पंजाबी म्यूजिक हो, जैसे भी म्यूजिक हो सुनकर पैर थिरकने लगते हैं। जैसे एमसी पाजी का जो गाना है, मुंड्या तो बचके रही। पंजाबी म्यूजिक ने हमेशा ही रूल किया। पंजाब की जो फोक की खुशबू है फ्यूजन होकर हिपहॉप से मिलकर आ रही है। वो आज भी जेनरेशन को बहुत अच्छी लग रही है। कई बॉलीवुड फिल्मों में पंजाबी गाने हैं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं जब पंजाबी आर्टिस्ट बना, जब पंजाबी ग्लोबली रूल कर रही है। सवाल- कई फॉरेनर भी पंजाबी गाने में लिप सिंक करते हैं, पंजाबी म्यूजिक सीन को आप कैसे देखते हैं? जवाब- पंजाबी म्यूजिक सीन के जितने बैरियर थे वो टूट चुके हैं। आज दिलजीत दोसांझ गाना करते हैं। पहले पंजाबी आर्टिस्ट की बड़ी ख्वाहिश होती थी कि कोई वेस्ट का आर्टिस्ट उनके साथ कोलेब करे, लेकिन अब बड़े वेस्ट के आर्टिस्ट का सपना है कि वो दिलजीत के साथ कोलेब करे। तो पंजाबी गाने के जरिए, पंजाबी भाषा के जरिए, कहां तक म्यूजिक पहुंचा। स्पैनिश भी हर किसी को नहीं आती, लेकिन स्पैनिश गानों ने कनाडा, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका में रूल किया है। ऐसा ही पंजाबी म्यूजिक ने किया है। सब अरदास करते हैं कि जिस तरह लेटिन म्यूजिक को दुनिया में मान्यता मिली, दुनिया भर में सुना जाता है, उसी तरह पंजाबी म्यूजिक भी पूरी दुनिया की प्लेलिस्ट का श्रंगार बनें। सवाल- दिलजीत दोसांझ के लिए आपने लिखा, साथ में कोलेब भी किया, फिर कब साथ आ रहे हो? जवाब- बहुत जल्दी, बल्कि मेरी उनसे बात होती रहती है। जैसे ही हमें इंट्यूशन आती है कि ये गाना हो सकता है, वैसे ही आपको दोबारा कोलेब दिखेगा। सवाल- सनी देओल के लिए आप जाट फिल्म में आवाज बने, उस कोलेबोरेशन के बारे में बताएं? जवाब- सनी पाजी के साथ काम किया, वो पंजाब से ही हैं। मुझे लगता था पता नहीं उनसे मिलकर कैसा लगेगा, ज्यादा इंटेंस न हों, रिजर्व न हों, हम काफी रूमर्स सुनते हैं कि बहुत कम बोलते हैं, लेकिन असल में वो बहुत सादे और प्यारे इंसान हैं। उन्होंने खुद मुझे हैदराबाद बुलाया, जहां हमने साउथ के टॉप म्यूजिक प्रोड्यूसर थमन जी के साथ एक ही दिन में गाना तैयार किया। सनी पाजी ने कहा था, “गाना वैसा बनाओ जैसा तुम्हारे दिल से आता है, बस मुझे वही असली फील चाहिए।” मैंने वही किया और अनुभव शानदार रहा। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि ऐसे लीजेंड्स के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ कभी फोटो खिंचवाना भी सपना था और आज उनके साथ काम कर रहा हूं। सवाल- कभी सोचा था कि जट्ट का टाइटल ट्रैक इतना हिट होगा, सनी पाजी ने भी वीडियो बनाया, कभी सोचा था गाना हर किसी की जुबान पर होगा? जवाब- मैंने नहीं सोचा था कि यह गाना इतना हिट होगा, मुझे लगा था यह सिर्फ फिल्म का टाइटल ट्रैक है। लेकिन इसे लोगों ने जितना प्यार दिया, वह उम्मीद से कहीं ज्यादा था। मूवी (जट्ट) भी बहुत अच्छी थी। भगवान ने साथ दिया, सब अच्छा हुआ। सवाल- आपके फैंस की अधूरी ख्वाहिश है, सिद्धू (मूसेवाला) पाजी के साथ आपके गाने और फिल्म, क्या कहना चाहेंगे आप? जवाब- मैं यही कहूंगा कि सिद्धू मूसेवाला एक आर्टिस्ट नहीं, इमोशनल थे। उनके जैसे कोई नहीं हो सकता। उनके साथ मेरा गाना है बम्बिहा बोले, इतिहास का एक सबसे बड़ा गाना बना। मुझे जिंदगी भर इस बात का मान रहेगा कि सारी जिंदगी यूट्यूब, स्पॉटिफाई पर रहेगा कि अमृत मान का गाना फीचरिंग सिद्धू मूसेवाला। मैंने उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का कभी सोचा नहीं था, वो इतनी जल्दी दुनिया से चले जाएंगे। बहुत कुछ करना था। हमने बहुत सी फिल्में भी प्लान कर रखी थीं। लेकिन अफसोस सिद्धू अब इस दुनिया में नहीं हैं। हम भी कोशिश करते हैं कि सिद्धू के वोकल्स से कोई गाना रीक्रिएट कर सकें। सवाल- आपकी सिद्धू जी के साथ प्यारी याद कौन सी हैं? जवाब- कोविड के समय में हम घंटों फोन पर बात करते थे। ऐसा नहीं था कि कोई काम की बात करते थे या कोई सीरियस बात करते थे। बस इधर-उधर की, फैमिली की बातें, जिंदगी की बातें, छोटी-छोटी बातें करते थे। वो मेमोरी हमेशा रहेगी। समय का पता नहीं चलता था। एक दिन मैंने फोन काटा तो देखा कि हम 1 घंटे 40 मिनट फोन पर थे। दूसरी याद ये कि जब हम शूट पर थे। उस समय क्राउड के साथ शूट करना अलाउड नहीं था, तो हम चंक के साथ शूट करते थे। सवाल- चाहने वालों और गन कल्चर पर आप क्या कहना चाहोगे? जवाब- मैं ये कहना चाहता हूं कि कोई रूल या कोई कानून हो। लोग गाने पर सवाल करते हैं। नेटफ्लिक्स, ओटीटी पर देखते हैं, वहां मूवी में इतना कुछ होता है कि आप अकेले बैठ कर भी नहीं देख सकते। लेकिन वो सब अलाउड होता है, वहां कोई नहीं बोलता, लेकिन जब गाने की बात आती है तो लोग कहने लगते हैं। हां, बहुत ज्यादा वायलेंस नहीं होना चाहिए। एक आर्टिस्ट को वर्सेटाइल होना चाहिए। मैंने मां के लिए भी गाने लिखे, फादर पर लिखे, भाई पर लिखा, मैंने पेग पर गाने लिखे। मैं हर वो चीज करता हूं जो एक आर्टिस्ट का फर्ज है। मैं यही कहूंगा की नफरत मत करो, अगर आप अच्छा नहीं कह सकते, तो बुरा भी मत करो। छोटी सी दुनिया है, छोटा सा समय है। एक ही जिंदगी है। सवाल- आपके हिंदी में भी काफी फैंस हैं, वो चाहते हैं आप हिंदी गाने गाएं, हिंदी फिल्में करें, उनको क्या कहेंगे? जवाब- हिंदी फिल्म में तो पक्का 100 पर्सेंट गाने आ रहे हैं आगे। लेकिन हिंदी मैं खुद गा कैसे सकता हूं। गा भी पाऊंगा या नहीं। अच्छा लगेगा भी या नहीं। एक न एक दिन हिंदी गाने जरूर गाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here