बिलासपुर के अरपा भैंसाझार बैराज में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। बैराज के कैचमेंट एरिया में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जल भराव 60 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारिका जायसवाल ने बताया कि एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी किया गया है। आज मध्यरात्रि के बाद किसी भी समय बैराज के गेट खोले जा सकते हैं। विभाग ने बेलगहना से बिलासपुर तक अरपा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। नदी में अचानक पानी आने की स्थिति से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा गया है। बिलासपुर में बीती रात और शाम को अच्छी बारिश हुई। गुरुवार को बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग ने रात में और बारिश की संभावना जताई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार यदि बारिश जारी रही तो बैराज की सुरक्षा के लिए पानी छोड़ा जाएगा। बैराज के डाउनस्ट्रीम इलाकों के लोगों के लिए अलर्ट जारी जल संसाधन विभाग ने बैराज के डाउनस्ट्रीम इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया है। विभाग ने नदी के किनारे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों से अपनी संपत्ति को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की अपील की है। इस अलर्ट में खनिज खदान के ठेकेदार, औद्योगिक इकाइयां, संस्थान, स्थानीय निवासी, ग्रामवासी, नदी में काम करने वाली निर्माण एजेंसियां, रेत ठेकेदार, ट्रक-ट्रैक्टर वाहन मालिक समेत सभी को सूचित किया गया है कि वे नदी के जल प्रवाह को ध्यान में रखते हुए अपनी संपत्ति, सामग्री, वाहन और मशीनरी को बाढ़ क्षेत्र से बाहर सुरक्षित करें। ताकि अचानक आई बाढ़ से किसी भी तरह का नुकसान न हो। जल संसाधन विभाग ने साफ किया है कि अचानक बाढ़ से हुई किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी वह नहीं लेगा। अरपा भैंसाझार बैराज की जल भराव क्षमता अरपा भैंसाझार बैराज की जल भराव क्षमता 302 मीटर यानी लगभग 22.168 मिलियन क्यूबिक मीटर है।