बिलासपुर के गोल बाजार में भीषण आग, 4 दुकानें खाक:बैग-कपड़ा, जूता-मेवे की दुकानें चपेट में आई; शार्ट सर्किट से हादसा

0
2

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गोल बाजार में अपना लॉज से सटी 4 दुकानों में आग लग गई। मंगलवार (16 सितंबर) की रात हुए इस हादसे में कपड़े, जूते, बैग और मेवे की दुकान चपेट में आ गए। सबसे ज्यादा नुकसान कपड़े और जूते की दुकान को हुआ है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सघन मार्केट में दुकानें सटी हुई थी, जिससे एक-एक कर चारों दुकान आग की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी पहुंच तो गई पर दमकलकर्मियों को दुकान के अंदर घुसने में ही डेढ़ घंटे लग गए। रात ढाई बजे आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ है। धुंए का गुबार उठते देखा को सूचना दी गोल बाजार स्थित अपना लॉज व अमरनाथ की दुकान से सटे वंदना हैंडलूम, मास्को शू, बालाजी ड्रायफ्रूट्स, महामाया बैग के नाम पर दुकान हैं। जहां देर रात लोगों ने धुंए का गुबार उठते देखा। जिसके बाद लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस और दमकल को दी। पहले किस दुकान में आग लगी थी, ये जांच की जा रही है। आसपास के लोगों के साथ ही कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम देर रात तक आग बुझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन, धुंआ-धुंआ होने के कारण बुझाने में देरी हुई। सघन मार्केट में आग फैलने की आशंका, दुकानों को कराया खाली इस दौरान दुकानों के अंदर से ऊपर तक धुंए का गुबार उठ रहा था। वहीं, सघन मार्केट में आग आसपास की दुकान और घरों तक पहुंचने की आशंका बनी रही। इसके डर से पुलिस ने पास की दुकानों को खाली कराया। साथ ही लोगों को भी घरों से बाहर निकाला गया। नजदीक खड़े लोगों को भी पुलिस ने हटाया। जिसके बाद आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई। मौके पर भीड़ के कारण पुलिस और दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत होती रही। धुएं के कारण विजिबिलिटी 2 मीटर से कम मौके पर धुंआ इतना ज्यादा था कि बाहर खड़े लोग एक-दूसरे को देख नहीं पा रहे थे। विजिबिलिटी 2 मीटर से भी कम थी। ऐसे में दमकल कर्मियों को दुकान में घुसने के लिए भारी परेशानी हुई। करीब 1.30 घंटे बाद वे अंदर घुसने में सफल हुए। वहीं, बाहर खड़े लोगों को रूमाल से नाक और मुंह ढंकना पड़ा। शहर का व्यस्त और घना मार्केट सदर और गोल बाजार शहर का सबसे व्यस्त और घना मार्केट माना जाता है। यहां सभी दुकानें और मकान एक-दूसरे से सटे हुए हैं। एक साथ चार दुकानों में आग लगने की यही मुख्य वजह मानी जा रही है। अनुमान है कि शार्ट सर्किट से पहले एक दुकान में आग लगी और फिर वह दूसरी, तीसरी और चौथी दुकान तक फैल गई। इन दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान परिसर में सबसे ज्यादा नुकसान महामाया बैग और साड़ी हाउस को हुआ है। इसके बाद मेवा, बालाजी शूज और परी कलेक्शन का कुछ हिस्सा भी आग और धुएं से प्रभावित हुआ। आसपास के व्यवसायियों व दुकान संचालकों ने घटना में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई है। हालांकि, उन्होंने इसका आकलन करने के बाद पुलिस को जानकारी देने की बात कही है। बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका दुकानों में आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। कहा जा रहा है कि दुकानें बिजली के खंभों से सटी हुई हैं और वायरिंग भी पुरानी है। यहां लगाए गए इनवर्टर या मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, आग बुझने के बाद पुलिस इसकी जांच करने की बात कह रही है। दहशत में घरों से बाहर निकले लोग घटना के बाद घरों में सो रहे लोगों को भी घुटन महसूस होने लगी। इससे दहशत में लोग घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए। करीब 2.30 बजे आग को काबू में किया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। घंटों मशक्कत के बाद बुझाई गई आग इस दौरान पुलिस के साथ ही नगर सेना के आपदा प्रबंधन और दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत की। तीन से चार दमकल पहुंचने और पानी की बौछारें मारने के बाद आग को काबू में किया गया। लेकिन, धुंआ ज्यादा होने के कारण उन्हें आग बुझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here