बिलासपुर के चकरभाठा में हाईवे किनारे खेत की रखवाली कर रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान रितेश यादव (22) और दुर्गेश वर्मा (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को कुचलने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
