बिलासपुर जोन की कई गाड़ियां देरी से रवाना होगी:पोसैता स्टेशन यार्ड में गर्डर लॉन्चिंग; मेगा ब्लॉक के चलते इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल

0
60

चक्रधरपुर मंडल के पोसैता स्टेशन यार्ड में गर्डर लांचिंग के चलते बिलासपुर जोन की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 17 दिसम्बर 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी और टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110/18109 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। मेगा ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। देरी से रवाना होने वाली गाडियां इस प्रकार है- रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि असुविधा से बचने रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी लेकर यात्रा शुरू करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here