बिलासपुर में नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार:अवैध शराब के साथ 5 गिरफ्तार, 21 लाख रुपए की संपत्ति जब्त

0
53

बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और थाना कोटा पुलिस की संयुक्त टीम ने कोटा-बिलासपुर मेन रोड के पास घेराबंदी कर स्कॉर्पियो और मारुति अर्टिगा वाहन से 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत 2.5 लाख रुपए) बरामद की। पकड़े गए आरोपियों में शिवप्रसाद यादव, सोनू गुप्ता, दिनेश गुप्ता, दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता (निवासी चिरमिरी) और खरीददार नितिन जायसवाल (बलौदाबाजार-भाटापारा) शामिल हैं। पुलिस ने छापेमारी में दो चार पहिया वाहन (स्कॉर्पियो और अर्टिगा), चार मोबाइल फोन समेत कुल 21 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई आगामी पंचायत और नगर पालिका चुनावों को देखते हुए की गई, जिसमें पुलिस लगातार सघन चेकिंग और नाकेबंदी कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here