बिलासपुर जिले में अवैध धान संग्रहण के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में पांच स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर 20 लाख रुपये मूल्य का अवैध धान जब्त किया गया है। दूसरी ओर, जिले में समर्थन मूल्य पर धान की रिकॉर्ड खरीदी जारी है, जिसके तहत अब तक 87 करोड़ रुपये का धान खरीदा जा चुका है। जिला प्रशासन के अनुसार, जिले में अब तक 28,031 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 87 करोड़ रुपये है। प्रतिदिन औसतन 2,000 किसान धान बेचने के लिए उपार्जन केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बुधवार को 1,857 किसानों से 8,131 मीट्रिक टन धान खरीदा गया। किसानों के खातों में भुगतान भी नियमित रूप से किया जा रहा है। गुरुवार के लिए 1,999 किसानों ने टोकन प्राप्त किए हैं, जिनसे 8,968 मीट्रिक टन धान की आवक का अनुमान है। जांच टीमों ने पांच अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर, जांच टीमों ने पांच अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इन छापों में 7.44 लाख रुपये मूल्य का अवैध धान जब्त किया गया। जब्त किए गए धान के संबंध में मंडी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जिला खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर ने जानकारी दी कि इन पांचों संस्थानों से कुल 533 बोरी (240 क्विंटल) धान बरामद किया गया है। राजस्व विभाग के नेतृत्व में खाद्य एवं मंडी विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। जब्त किए गए धान में बिल्हा के रूपचंद किराना स्टोर्स से 45 क्विंटल, ग्राम बरतोरी के ओम ट्रेडर्स से 75 क्विंटल, कोटा के गुप्ता ट्रेडर्स संस्थान से 44 क्विंटल, रतनपुर के गंगाराम की दुकान से 30 क्विंटल (77 बोरी) और रानीगांव के दुर्गा ट्रेडर्स से 46 क्विंटल अवैध रूप से भंडारित धान शामिल है।
