म्यूजिक कंपोजर और सिंगर बी प्राक ने शुक्रवार को अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके घर दूसरे बेटे का जन्म हुआ है। बी प्राक ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा मैसेज शेयर कर यह खुशखबरी दी। पोस्ट में बताया गया कि उनके बेटे का जन्म 1 दिसंबर 2025 को हुआ है। उन्होंने लिखा कि इस खुशी के पल में पूरा परिवार बहुत खुश और आभारी महसूस कर रहा है। बी प्राक और मीरा ने अपने मैसेज में यह भी कहा कि उनके बेटे का जन्म भगवान की कृपा से हुआ है और इससे उनकी जिंदगी में एक नई शुरुआत हुई है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया द्विज बच्चन। उन्होंने बताया कि इस नाम का मतलब है “दोबारा जन्म”, यानी जिंदगी में एक नया और अच्छा दौर। जैसे ही कपल ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की जानकारी दी, इसके बाद कई लोगों ने बधाइयां दीं। एक्ट्रेस नेहा मलिक ने बी प्राक और उनकी पत्नी को बधाई देते हुए लिखा, “वाह! आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई यह सच में कान्हा का आशीर्वाद है।” पंजाबी सिंगर हार्डी संधू की पत्नी जेनिथ सिद्धू और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी कपल को बधाई दी। बी प्राक और मीरा बच्चन की शादी साल 2019 में हुई थी। इसके अगले साल वे पहली बार बेटे के माता पिता बने थे। साल 2022 में उनके घर दूसरे बेटे का जन्म होने वाला था, लेकिन उस बच्चे का निधन 10 जून को जन्म के समय ही हो गया था। सिंगर ने अपने उस नवजात बेटे का नाम ‘फजा’ तय किया था। प्रतीक बच्चन उर्फ बी प्राक पंजाबी और हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर हैं, जिन्होंने “मन भर्र्या”, “केसरी” के गाने, “गुड न्यूज”, “बेशर्म रंग”, “राता लम्बियान” और “फिलहाल” जैसे कई हिट गाने दिए हैं।
