15.5 C
Bhilai
Wednesday, January 15, 2025

बुमराह ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बने:कमिंस और पैटरसन को पीछे छोड़ा; विमेंस कैटेगरी में सदरलैंड को मिला अवॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने दिसंबर की परफॉर्मेंस के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीत लिया है। ICC ने उनके साथ साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डैन पैटरसन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी नॉमिनेट किया था। विमेंस कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को यह अवॉर्ड मिला। भारत की स्मृति मंधाना और साउथ अफ्रीका की एन मलाबा भी रेस में थीं। सदरलैंड ने 5 मैच में 9 विकेट लिए और 269 रन भी बनाए थे। दिसंबर में बुमराह ने 3 मैच में 22 विकेट लिए
जसप्रीत बुमराह ने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट खेले। इनमें उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए। मेलबर्न और ब्रिस्बेन में तो उन्होंने 18 विकेट लिए। एडिलेड में वह 4 ही विकेट ले सके, क्योंकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 ही ओवर बैटिंग कर मैच जीत लिया था। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ही बुमराह टेस्ट रेटिंग में टॉप पर पहुंचे। पैटरसन ने 13, कमिंस ने 17 विकेट लिए
प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में साउथ अफ्रीका के डैन पैटरसन भी शामिल थे। उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ 2 ही टेस्ट में 13 विकेट झटक लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ 3 टेस्ट में 17 विकेट लिए। सदरलैंड ने दो शतक के साथ 9 विकेट लिए
एनाबेल सदरलैंड ने दिसंबर में 5 वनडे मुकाबले खेले। भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में एक शतक की मदद से उन्होंने 122 रन बनाए। गेंदबाजी में भी 6 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे में उन्होंने 147 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट लिए। दोनों ही सीरीज में वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद BCCI सख्त:क्रिकेटर्स टीम के साथ बस से ही सफर करेंगे टीम इंडिया अब विदेशी दौरे पर गई तो वहां बस से ही सफर करेगी। 45 या इससे ज्यादा दिन का टूर हुआ तो परिवार और पत्नियां सिर्फ 14 दिन ही साथ रह पाएंगे, पूरे टूर के दौरान नहीं। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 हार के बाद BCCI ने कुछ नए नियम लागू किए हैं। इसका मकसद टीम के बीच बॉन्डिंग को बढ़ाना और खेल पर फोकस करना है। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles