मृतका रामली बाई के भाई बिल्लर सिंह ने बताया कि उसका विवाह हसनपुरा गांव में हुआ था। कुछ दिन पहले रामली मायके धोंड आई थी। वहां उसे सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर पास की एक दुकान से उसने कफ सिरप खरीद कर पीया था। दो-तीन दिन तक कफ सीरप पीने के कारण उसकी हालत बेहद खराब हो गई।
