बेटी की शादी में जमकर नाचे नवीन जिंदल, VIDEO:जीवन साथी गाने पर पत्नी संग, ओम शांति ओम पर कंगना रनोट के साथ किया डांस

0
7

हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के MP नवीन जिंदल ने अपनी इकलौती बेटी यशस्विनी जिंदल की शादी में डांस और मस्ती की। शादी से पहले संगीत कार्यक्रम में नवीन जिंदल ने साथी सांसदों के साथ ठुमके लगाए। शादी में अपने बड़े भाइयों और खासकर पत्नी के साथ इमोशनल गाने पर डांस किया। उन्होंने पत्नी संग मेरे जीवन साथी गाने पर डांस किया, जबकि हिमाचल की मंडी सीट से भाजपा सांसद कंगना रनोट के साथ ओम शांति ओम गाने पर जमकर धमाल मचाया। इनके अलावा परिवार के लगभग सभी सदस्यों के साथ उन्होंने अलग-अलग गानों पर डांस स्टेप किए। उनके सभी गानों पर अलग-अलग डांस की वीडियो भी सामने आई हैं। बता दें कि 5 दिसंबर को उनकी बेटी यशस्विनी जिंदल की बिजनेस टायकून संदीप सोमानी के बेटे शाश्वत सोमानी के साथ शादी हुई। यह पूरा आयोजन काफी ग्रैंड रहा। शादी की रस्में दिल्ली के मान सिंह रोड स्थित जिंदल हाउस में संपन्न हुई।​ इसमें खास मेहमान को ही न्योता दिया गया। शादी समारोह में नवीन जिंदल के डांस के PHOTOS… अब यहां पढ़िए, किस गाने पर किसके साथ किया डांस… कंगना ने दिया था रिहर्सल का अपडेट
संगीत की रिहर्सल का वीडियो भी सांसद कंगना रनोट ने बुधवार (3 दिसंबर) को शेयर किया था। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। इसमें वह संगीत में परफॉर्म करने की तैयारी करती हुई दिखीं। इस फोटो में उनके साथ महुआ मोइत्रा और सांसद सुप्रिया सुले भी दिखाई दीं। बिजनेस चलाती हैं यशस्विनी
यशस्विनी जिंदल अपने पिता नवीन जिंदल के साथ मिलकर बिजनेस चलाती हैं। यशस्विनी को बिजनेस के साथ डांस का भी शौक है। 8 साल की उम्र में अपनी मां शालू जिंदल के डांस से प्रभावित हुईं। उन्होंने पद्म भूषण राजा राधा रेड्डी और कौशल्या रेड्डी से कुचिपुड़ी (एक शास्त्रीय नृत्य) सीखना शुरू किया था। नवीन जिंदल के समधी हैं जाने-माने उद्योगपति
नवीन जिंदल के दामाद शाश्वत सोमानी बिजनेस टायकून संदीप सोमानी व सुमिता के बेटे हैं। संदीप सोमानी जाने-माने उद्योगपति हैं। खासकर सेनेटरीवेयर, ग्लास, क्रेनिकेल और कंस्ट्रक्शन में उद्योग से जुड़े। वह Somany Impresa Ltd. के एमडी-चेयरमैन हैं। इसके अलावा AGI Greenpac Ltd. के भी एमडी-चेयरमैन हैं। बिजनेसमैन संदीप सोमानी कोलकाता में जन्मे और दिल्ली में पले-बढ़े हैं। शाश्वत पिछले साल बिजनेस से जुड़े
शाश्वत खुद सोमानी ग्रुप में रणनीति प्रमुख की भूमिका में हैं। शाश्वत ने विदेश से बिजनेस मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट स्ट्रैटजी से जुड़े विषयों में शिक्षा प्राप्त की। वह 2024 में फैमिली बिजनेस से जुड़े। शाश्वत को ग्रुप का नेक्स्ट जेनरेशन लीडर माना जा रहा है। सोमानी ग्रुप की हरियाणा के अलावा गुजरात में भी उत्पादन इकाइयां हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here