टॉप न्यूज़ बैगा, गुनिया, सिरहा को दी सम्मान निधि की सौगात, हर साल खाते में आएंगे पांच हजार रुपये By - November 16, 2024 0 34 FacebookTwitterPinterestWhatsApp छत्तीसगढ़ सरकार ने जनजातीय गांवों में धार्मिक और मांगलिक कार्यों के लिए अखरा निर्माण योजना शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही, बैगा, गुनिया और सिरहा जनजातीय समुदाय के लिए मुख्यमंत्री सम्मान निधि के तहत प्रति वर्ष 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।