29.3 C
Bhilai
Thursday, March 13, 2025

बैडमिंटन खेल रहे जज को आया हार्ट अटैक, मौत:छिंदवाड़ा में सीने में दर्द के बाद जमीन पर गिरे; सीपीआर दिया, फिर भी नहीं बची जान

छिंदवाड़ा में बैडमिंटन खेलते समय जज मोहित दीवान को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उनकी मौत हो गई। ये घटना सोमवार सुबह की है। प्रारंभिक जानकारी अनुसार, विशेष न्यायाधीश मोहित दीवान रोज की तरह सोमवार सुबह भी सतपुड़ा क्लब में बैडमिंटन खेलने गए थे। इस दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। वे जमीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद लोग उन्हें एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें सीपीआर भी दिया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक जज मोहित दीवान कुछ महीने से बीपी, डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज थे। डॉ. निश्चल जैन ने बताया कि सुबह 7.40 बजे टेनिस कोर्ट में उन्हें तकलीफ हुई। उन्हें जब यहां लाया गया तो उनकी हार्ट बीट थम चुकी थी। हमने पंपिंग कर कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। उन्हें बीपी की तकलीफ थी, लेकिन वे प्रॉपर दवाई नहीं लेते थे। अचानक चक्कर आए, फिर वे साइड में लेट गए
सतपुड़ा क्लब के केयर टेकर राम उईके ने बताया कि सुबह साढ़े 7 बजे जज सर यहां आए थे। पहले उन्होंने वॉक और एक्सरसाइज की। फिर तीन लोगों के साथ गेम स्टार्ट किया। आधा मैच हुआ ही था कि उन्हें चक्कर सा आया। गेम बीच में रोककर वे साइड में आकर बैठ गए थे। फिर लेट गए और उनकी आंखें बंद हो गईं। डॉक्टर सर थे, उन्होंने तत्काल सीपीआर दिया। मैंने एंबुलेंस को कॉल किया। 15 से 20 मिनट बाद गाड़ी आ गई और उन्हें अस्पताल लेकर गए। राम उईके ने बताया कि जज सर रोज नहीं आते थे। दो-तीन दिन या फिर कई बार सप्ताह में एक बार आया करते थे। खुद ही गाड़ी ड्राइव कर यहां आए थे। ज्यादा देर खेले भी नहीं थे। मंगलवार को छिंदवाड़ा में ही होगा अंतिम संस्कार
दिवंगत जज मोहित दीवान छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को रायपुर से उनके बेटे के आने के बाद छिंदवाड़ा में ही किया जाएगा। अंतिम यात्रा छिंदवाड़ा में विवेकानंद कॉलोनी स्थित उनके निवास से सुबह 10 बजे मोक्ष धाम के लिए रवाना होगी। मोहित दीवान फरवरी 2024 में छिंदवाड़ा में विशेष न्यायाधीश पदस्थ हुए थे। वे 2016 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा में चयनित हुए थे। इसके पहले वे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे। छिंदवाड़ा में तापमान में लगातार गिरावट हो रही
बता दें कि उत्तर भारत में बर्फबारी की वजह छिंदवाड़ा में भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। सोमवार सुबह जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 3.7 डिग्री और शहरी क्षेत्रों में 6.9 डिग्री दर्ज तापमान रिकॉर्ड हुआ। चिकित्सक डॉ. जी.एस. दुबे ने कहा कि ठंड में शरीर समेत हार्ट की नस सिकुड़ जाती हैं, ऐसे में ब्लॉकेज होने पर कार्डियक अरेस्ट की आशंका बढ़ जाती है। कम उम्र के लोगों को हार्ट अटैक से पहले कोई भी सिमटम्प्स दिखाई नहीं देते है। 35 से ज्यादा उम्र वालों को नियमित बीपी, शुगर संबंधी नियमित जांच करवाना चाहिए और एक्सरसाइज या खेलकूद से पहले बॉडी को वार्मअप करना चाहिए। शीतलहर से बढ़ती ठंड में तापमान बढ़ने के बाद ही सुबह घूमने जाना जाना चाहिए। ये खबर भी पढ़ें जिम में ट्रेडमिल पर 22 साल के युवक को आया हार्ट अटैक, मौत
खरगोन में दो दिन पहले जिम में ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे 22 वर्षीय युवक को हार्ट अटैक आया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। जिम में अचानक घबराहट होने पर युवक को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles