बॉडी बिल्डर घुम्मन का आखिरी VIDEO सामने आया:डॉक्टर के साथ कहा था- आई एम इन सेफ हेंड्स; इसी सर्जरी के दौरान मौत हुई

0
12

पंजाब में जालंधर के रहने वाले और दुनिया के पहले वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन की सर्जरी से पहले की एक वीडियो सामने आई है। इसमें वे सर्जरी से पहले डॉक्टर को कह रहे थे कि मुझे जल्दी ठीक कर दो। मेरी बॉडी आउट आफ शेप हो गई है। मैं सर्जरी के बाद जल्दी से एक्सरसाइज शुरू करना चाहता हूं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर रब्बी बाजवा ने शेयर किया है। उसने लिखा कि वरिंदर घुम्मन को कोई बीमारी नहीं थी। उनकी मौत सर्जरी के बाद डॉक्टरों की लापरवाही का नतीजा है। वे साढ़े 6 फीट लंबे, 150 किलो वजन के शुद्ध शाकाहारी पहलवान थे। जिन्होंने देश के लिए मेडल जीते और हमेशा तिरंगे का मान रखा। वरिंदर घुम्मन का 9 अक्टूबर को निधन हुआ था। अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान उन्हें 2 हार्ट अटैक आए थे। इस दौरान दोस्तों की डॉक्टरों की दोस्तों के साथ बहस भी हुई थी। दोस्त अनिल गिल ने कहा था कि एक दम से घुम्मन की बॉडी नीली कैसे पड़ गई, इसकी जांच होनी चाहिए जानें वरिंदर घुम्मन ने सर्जरी से पहले क्या कहा आई वांट टू बी बैक इन माय स्पोर्ट्स
बिकॉज इट्स नॉट अ नॉर्मल। नॉर्मल लोगों की नॉर्मल चीज होती है। बीइंग ए एथलीट इट्स फॉर मी, ये बहुत ही जरूरी है, इसलिए कि आई वांट टू बी बैक इन माय स्पोर्ट्स। आई वांट टू बी बाउंस बैक इन माय करियर। सो डॉक्टर साहब हम क्या करने वाले हैं? इस पर डॉक्टर कहते हैं कि आज वीरेंद्र जी का जो रोटेटर कफ है वो टॉर्न है। हम उसको रिपेयर करने वाले हैं। हम दूरबीन से अंदर जाएंगे और जितना भी मसल्स आपके टॉर्न है वो सिर्फ कीबो सर्जरी से ठीक करेंगे। थ्री मसल्स टॉर्न है। तीनों मसल एक-एक करके सूचर एंकर की मदद से रिपेयर करेंगे। कुछ ओपन सर्जरी के चांसेस तो अभी तो फिलहाल नहीं हैं। एवरीथिंग इस गोइंग टू बी ऑल आर्रोस्कोपिक होपफुली। वी हैव बैकअप ऑप्शंस, जिसमें मैंने बताया कि हम स्पेसर यूज कर सकते हैं बट वह भी ऑल आर्रोस्कोपिक ही होगा। घुम्मन के अंतिम शब्द-आई एम इन द बेस्ट हैंड्स,रिकवरी करवा दो फटाफट वीडियो में वरिंदर घुम्मन कहते हैं कि सो गाइस मैं रिवील करता हूं कि डॉक्टर साहब का नाम डॉक्टर तपेश शुक्ला है। बेसिकली ही इज फ्रॉम मुंबई एंड नाउ ही इज वर्किंग इन अमृतसर। तो आई एम इन द सेफ हैंड्स। आई एम इन द बेस्ट हैंड्स। बस डॉक्टर साहब रिकवरी करवा दो फटाफट। मैं चार पांच महीने से थोड़ा आउट ऑफ शेप हो गया हूं। आई वांट टू बी शेप वेरी सून। एंड सो गाइस थैंक यू वेरी मच। आप प्रे करो। हमें विश करो।
रब्बी बोले-मैं घुम्मन भाई की फिल्म ही मैन रिलीज करुंगा
वीडियो रिलीज करने वाले रब्बी बाजवा ने कहा कि दुख की बात है कि आज उनकी सच्ची शहादत को भी दबाया जा रहा है। उनका बुजुर्ग पिता आज टूट चुका है। इंसाफ की उम्मीद में हर रोज रो रहा है। मेहरबान, चीमा, सुखराज और अन्य सभी भाई मेरे साथ डटकर खड़े हैं। आपका साथ मेरी ताकत है। मैं जल्द ही वरिंदर पाजी की हिंदी फिल्म ही मैन रिलीज करूंगा ताकि दुनिया उनकी हिम्मत और जज्बा देख सके। पीए मोदी से अपील- मेडिकल जांच करवा डॉक्टरों को सजा दो
मैं वरिंदर घुम्मण फाउंडेशन स्थापित कर रहा हूं जो जरूरतमंद खिलाड़ियों की मदद करेगा। मुफ्त जिम खोलेगा और उनके नाम पर स्मारक बनाएगा। सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि वरिंदर घुम्मन के केस की उच्च स्तरीय मेडिकल जांच करवाई जाए और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई हो। उनके योगदान का सम्मान करते हुए उनके नाम पर राजमार्ग, स्मारक और प्रतिमा स्थापित की जाए। यह केवल एक व्यक्ति की नहीं, हजारों युवाओं की आवाज है। वरिंदर घुम्मण लीजेंड फॉरएवर। वे हमारे साथ नहीं, लेकिन उनका नाम और उनकी आत्मा सदैव जीवित रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here