24.1 C
Bhilai
Thursday, November 21, 2024

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया में इंडियन परफॉर्मेंस पर पोल:एडिलेड में द्रविड़ की 233 रन की पारी नंबर वन, पंत की गाबा इनिंग को पछाड़ा

राहुल द्रविड़ की 2003 में खेली गई पारी को ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट इंडियन परफॉर्मेंस का खिताब मिला है। ESPN, स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉट स्टार ने क्रिकेट फैंस के बीच एक पोल कराया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों की बेस्ट परफॉर्मेंस पर वोट करना था। ऑसम इन ऑस्ट्रेलिया नाम के इस पोल में 16 परफॉर्मेंस को शॉर्ट लिस्ट किया गया और 13 लाख लोगों ने वोट किया। एडिलेड टेस्ट में राहुल द्रविड़ की 233 और 72 रन की पारियों को सबसे ज्यादा 61.5% वोट मिले। द्रविड़ ने पंत की 89 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया, जो विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2021 में गाबा में खेली थी। ये पोल ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले किया गया है। 5 टेस्ट मैच की यह सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। एडिलेड में पोंटिंग का दोहरा शतक, द्रविड़ ने दिया था जवाब एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीता और बैटिंग का फैसला किया था। उन्होंने 242 रन बनाए थे। इस इनिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 556 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत ने पहली पारी में 523 रन बनाए। द्रविड़ ने 233 और वीवीएस लक्ष्मण ने 148 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 303 रन की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 196 रन पर ऑलआउट हो गया। द्रविड़ ने दूसरी इनिंग में नाबाद 72 रन बनाए और भारत ने 230 का टारगेट चेज कर लिया था। पोल पर राहुल द्रविड़ का इंटरव्यू 1. एडिलेड में लक्ष्मण के साथ बड़ी साझेदारी की ESPN ने पोल के बाद राहुल द्रविड़ से बातचीत की। राहुल द्रविड़ ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 556 रन के जवाब में जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तब 85 रन पर 4 विकेट गिर गए थे, मैंने कप्तान (सौरव गांगुली) को रन आउट करा दिया था। मेरा मानना है कि जब आप बैटिंग करते हो तो साझेदारी बनाने की सोचते हो। मेरे और लक्ष्मण में ये खास बात थी कि हमने इससे पहले कई बड़ी पार्टनरशिप की थी। हमने कोलकाता 2001 में ऐसा किया था। बैटिंग करने के लिए विकेट अच्छा था। जब बॉल थोड़ी पुरानी हुई, रन तेजी से बनने लगे। लक्ष्मण एक शानदार प्लेयर हैं। वह मुझे कॉम्पलीमेंट दे रहे थे। जिस वजह से मैं बड़ी पारी खेल पाया।” 2. गाबा में ऋषभ की पारी ज्यादा अहम थी क्रिकेट जगत में द वॉल के नाम से मशहूर द्रविड़ ने कहा, “गाबा में खेली गई ऋषभ पंत की पारी ने भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत दिलाई। मैं खुशकिस्मत हूं कि लोगों ने मेरी इनिंग पसंद की, लेकिन जिस तरह से इंडियन टीम ने पिछले दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है, ऐसे में पंत की पारी ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम सबने साथ में मिलकर कितना भी अच्छा खेला हो, लेकिन उस समय तक कभी सीरीज नहीं जीत पाए थे।” 3. सिक्स लगाकर सेंचुरी पूरी की थी भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच ने बताया, “ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में लक्ष्मण के साथ 303 रन की साझेदारी करना मुश्किल था। कंगारू टीम हमें चैलेंज दे रही थी। जब दूसरी नई बॉल आई तब हम 32 ओवर में मात्र 72 रन बना पाए थे। ऑस्ट्रेलिया में मैच के तीसरे दिन ज्यादा गर्मी थी। मैंने पूरी पारी में सिर्फ एक सिक्स लगाया था। वो भी जेसन गिलेप्सी ने मुझे बाउंसर डाली। मैंने हुक किया और मेरी सेंचुरी पूरी हो गई। जबकि बैट के साथ बॉल का कनेक्शन सही नहीं हुआ था।” ——————————-
स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़ें…
शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में शामिल किया गया है। शमी चोट से उबरने के बाद करीब एक साल के बाद रणजी ट्रॉफी से मैदान पर वापसी किए। यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू हो रहा है। बंगाल का पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ होगा। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles