बॉलीवुड एक्ट्रेस अमिषा पटेल मुरादाबाद कोर्ट में तलब:फीस लेकर भी शादी में डांस करने नहीं पहुंचीं, चेक बाउंस होने का मामला

0
6

मुरादाबाद कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और चर्चित फिल्म गदर की हीरोइन अमिषा पटेल को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए हैं। मामला 2 लाख रुपए के एक चेक बाउंस से जुड़ा है। फिल्म अभिनेत्री अमिषा पटेल के खिलाफ ये केस एक इवेंट कंपनी के संचालक ने दर्ज कराया था। इवेंट कंपनी के संचालक का आरोप है कि अमीषा पटेल ने मुरादाबाद में एक शादी में डांस करने के लिए फीस ली। लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं पहुंची। इसके बाद इवेंट कंपनी के संचालक ने अमीषा के खिलाफ मुरादाबाद कोर्ट में धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज कराया। इवेंट कंपनी के संचालक का दावा है कि इसी केस में समझौते के लिए अमीषा ने उन्हें 10 लाख रुपए देने का वादा किया था। 8 लाख रुपए दे भी दिए। लेकिन इसके बाद जो 2 लाख रुपए का चेक दिया वो बाउंस हो गया। अब जानिए पूरा मामला ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में मोहल्ला डबल फाटक के रहने वाले ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने अदालत में अभिनेत्री अमीषा पटेल और अन्य के खिलाफ 2017 में मुकदमा दाखिल किया था। जिसमें उन्होंने अभिनेत्री अमीषा पटेल, अहमद शरीफ, सुरेश परमार, राजकुमार गोस्वामी पर 11 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया था। इसमें कहा कि 16 नवंबर 2017 को दिल्ली रोड स्थित होली डे रीजेंसी होटल में आयुष अग्रवाल की शादी समारोह में अमीषा पटेल को चार गानों पर डांस करना था। 11 लाख रुपए एडवांस लिए इसके लिए अमीषा पटेल को 11 लाख रुपए एडवांस में दिए गए थे। आरोप है कि रकम लेने के बाद भी अमीषा पटेल शादी समारोह में नहीं आईं। उन्हें मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से आना था और दिल्ली के होटल में ठहरने, नाश्ता और दोपहर के खाने की भी व्यवस्था की गई थी। यह रकम पीआर कंपनी के मालिक राजकुमार गोस्वामी के माध्यम से अमीषा के पर्सनल असिस्टेंट सुरेश परमार और अहमद शरीफ को दी गई थी। जिसके बाद भी अमीषा पटेल ने 2 लाख रुपए की मांग की। 2 साल पहले मिली थी अग्रिम जमानत इवेंट कंपनी के मालिक की ओर से मुकदमा दर्ज होने के बाद कोर्ट ने अमीषा पटेल को सुनवाई के लिए तलब किया था। उनके हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने अमीषा के खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। इसके बाद 23 जनवरी 2024 को अमीषा मुरादाबाद पहुंची थीं। उन्होंने यहां अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था और उन्हें वहां से अग्रिम जमानत मिल गई। वहीं, 2 लाख रुपए के चेक बाउंस मामले में अमीषा पटेल को कोर्ट ने फिर से तलब किया है। ——————————- ये खबर भी पढ़ें इकलौते बेटे को बर्थडे पर बुलेट दिलाई, उससे ही मौत:लखनऊ में बहन को स्कूल छोड़कर घर आ रहा था, बस से टकराया लखनऊ में बुलेट सवार 11वीं का छात्र और उसका दोस्त बस से टकरा गया। इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। शुक्रवार सुबह छात्र अपनी बहन को स्कूल छोड़कर दोस्त के साथ घर लौट रहा था। स्कूल से निकलते ही एक प्राइवेट बस से टकरा गया। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here