बॉलीवुड एक्ट्रेस के घर फायरिंग: यूपी में बदमाशों का एनकाउंट​​​​​​​र:हरियाणा में परिवार बोला- हरिद्वार जाने के लिए निकला, मौत की खबर मिली

0
11

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले हरियाणा के 2 शूटर एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए। हरियाणा STF, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और UP की STF ने गाजियाबाद में बुधवार शाम को इनका एनकाउंटर किया। बदमाशों की पहचान रविंद्र निवासी गांव काहनी (रोहतक) और अरुण निवासी मयूर विहार (सोनीपत) के रूप में हुई। ये रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के गैंग के थे। दोनों पर एक-एक लाख का इनाम था। एनकाउंटर के बाद सोनीपत निवासी मृतक अरुण के परिवार वालों ने एनकाउंटर को फर्जी बताया है। साथ ही पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। परिवार का कहना है कि अरुण ऐसा नहीं था। उसे घर से उसका दोस्त बुलाकर ले गया था। वह हरिद्वार जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन, पुलिस ने उसे मार डाला। पहले देखिए एनकाउंटर से जुड़ी PHOTOS… अरूण के भाई के पुलिस कार्रवाई पर दो सवाल… पुलिस की जारी तस्वीर पर किया सवाल खड़ा: अरुण के भाई अंकुर ने बताया कि दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले बाइक सवार दोनों युवकों में कोई भी उसका भाई नहीं है। उसके भाई का फर्जी एनकाउंटर किया गया। हेलमेट पहनने वाला उसका भाई इसलिए नहीं है, क्योंकि उसका भाई शुगर की बीमारी के कारण पीला पड़ा हुआ था और वह कमजोर हो रखा था। बाइक चलाने वाला लड़का सांवला नजर आ रहा है। जिस पर नहीं मारपीट तक का केस, उस पर रखा एक लाख इनाम: पुलिस द्वारा जो एनकाउंटर उसके भाई का किया गया है उसमें भी उसका भाई का शरीर पीला पड़ा नजर आ रहा है। बाइक पर पीछे बैठा हुआ युवक का चेहरा क्लियर है, वह भी उसका भाई नहीं है। उसके भाई और माता-पिता ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं। अंकुर ने कहा कि उसके भाई पर आज तक किसी के साथ मारपीट तक का केस नहीं था और उस पर 1 लाख का इनाम भी दिखाया गया है। इसलिए यह फर्जी है। अब पढ़िए, अरूण की मां ने क्या कहा… कर्ज लेकर मकान बनाया
मां सविता ने बताया कि छह महीने पहले ही उन्होंने 10-12 लाख रुपए का कर्ज लेकर नया मकान बनाया है, लेकिन उसमें अभी तक दरवाजे-खिड़की भी नहीं लग पाए। घर में बिजली का कनेक्शन और फिटिंग तक अधूरी है। अरुण अपनी मां से कहा करता था कि मेहनत करके कर्ज उतार देंगे। गांव का मकान बेचकर शहर में प्लॉट खरीदा था और कुछ भैंसें भी बेचनी पड़ीं। बेटियों के गहने गिरवी रखे गए। बड़ा बेटा अंकुर अमेजन में नौकरी करता है और शादीशुदा है। पिता राजेंद्र सिंह फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड हैं, जबकि मां सविता पहले लोगों के घरों में बर्तन साफ करती थी और अब फैक्ट्री में काम करती हैं। पिता बोले- बेटे के साथ अन्याय हुआ है रोते हुए पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार रात दो पुलिसकर्मी घर आए और परिवार से जानकारी ली। जब परिवार ने पूछा तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि उनके बेटे की नौकरी की वेरिफिकेशन के लिए आए हैं। लेकिन रात करीब 11:30 बजे उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली तो परिवार में मातम छा गया।
बेटे की मौत की खबर सुनते ही राजेंद्र का मुंह का निवाला नीचे गिर गया। पहले तो मां-बाप को विश्वास ही नहीं हुआ और बोले कि अरुण हरिद्वार गया हुआ है और लौटकर आएगा। लेकिन जब मोबाइल फोन में एनकाउंटर की तस्वीर देखी तो राजेंद्र ने पहचान लिया और कहा- हां, यही मेरा बेटा है।
रोते हुए राजेंद्र कहते रहे कि उनका बेटा कभी गलत काम नहीं कर सकता। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बेटे के साथ अन्याय हुआ है। परिवार का कहना है कि अरुण को कोई दोस्त बहला-फुसलाकर साथ ले गया था। रविंद्र का है आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधी 12 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की वारदात में वांछित थे। उनकी गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित था। जांच में सामने आया कि रविन्द्र के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न थानों में पांच संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
20 दिसंबर 2024 को उसने फतेहाबाद में पुलिस एस्कॉर्ट गार्ड पर हमला कर अपराधी रवि जागसी को छुड़ाने की कोशिश की थी। इस मामले में उस पर गंभीर धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अरुण के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह कुख्यात अपराधियों से जुड़ा हुआ था और कई मामलों में संदिग्ध रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here