26.6 C
Bhilai
Saturday, February 8, 2025

भतीजे अरहान को सलमान खान की एडवाइज:कहा- पिता ने कहा था मुझे सिर्फ 1-2 लव स्टोरी ही मिलेंगी, तुम रणबीर-टाइगर से बेहतर बनने का लक्ष्य बनाओ

सलमान खान भले ही आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, हालांकि एक समय ऐसा था जब उनके पिता सलीम खान को उनके टैलेंट पर भरोसा नहीं था। जब सलमान नए-नए फिल्मों में आए थे तो उनके पिता ने कहा था कि वो न एक्शन कर सकते हैं, न गुंडे बन सकते हैं, ऐसे में उन्हें सिर्फ 1-2 लव स्टोरी वाली फिल्में ही मिलेंगी। ये खुलासा सलमान खान ने हाल ही में अपने भतीजे अरहान के पॉडकास्ट में किया है। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान ने कुछ समय पहले ही डंब बिरयानी नाम का पॉडकास्ट शुरू किया है। इस पॉडकास्ट के फाइनल एपिसोड में सलमान खान ने नई पीढ़ी को कई सलाह दीं। इसके साथ उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा, जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो मेरे पिता ने मुझसे कहा था, क्या तुम एक्शन कर सकते हो? मैंने उनसे कहा, हां कर सकता हूं। उन्होंने मुझसे कहा, क्या तुम 10 लोगों को मारोगे, क्या तुम कन्विंसिंग लगोगे? इस पर मैंने कहा नहीं। फिर उन्होंने पूछा, क्या तुम लॉयर बन सकते हो? मैंने कहा नहीं। उन्होंने कहा, क्या तुम पुलिस वाले बन सकते हो? मैंने कहा नहीं। उन्होंने पूछा, मोहल्ले के दादा बन सकते हो? मैंने फिर कहा नहीं। ये सुनकर उन्होंने कहा, ज्यादा से ज्यादा हुआ तो एक-दो लव स्टोरी आ जाएगी तुम्हारे पास। आगे सलमान ने कहा, मैंने पूरे समय एक्शन की ट्रेनिंग ली। मैंने लोकल गुंडे का रोल निभाया, फिर मैं वकील के किरदार में दिखा। मैंने पुलिस वाले का किरदार भी निभाया और साथ में रोमांस वाली फिल्में भी चल ही रही थीं। लेकिन उनकी वो बात मेरे दिमाग में अटक गई थी। आगे भतीजे अहरान से सलमान ने कहा, तो तुम्हारे लिए मेरी एडवाइज ये है कि अगर तुम या कोई भी इंडस्ट्री में आता है, तो उन्हें ये समझना चाहिए कि इंडस्ट्री में टाइगर श्रॉफ है, वरुण धवन है, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर है, तो क्या तुम उनसे बेहतर हो? अगर नहीं तो तुम्हारा लक्ष्य यही होना चाहिए कि मुझे इनसे बेहतर बनना है, यही मेरा लक्ष्य है। बातचीत में सलमान खान ने ये भी कहा कि वो अब तक सर्वाइव इसलिए कर सके, क्योंकि उन्होंने अपने सीनियर्स और जूनियर्स से सीखा है। बताते चलें कि अरहान खान के पॉडकास्ट में सलमान खान से पहले मलाइका अरोड़ा, ओरी, अरबाज खान भी गेस्ट बन चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles