आज टॉप स्टोरी में CLAT 2026 रिजल्ट समेत अन्य खबरें। टॉप जॉब्स में UP पुलिस में होमगार्ड की 41,424 वैकेंसी समेत 3 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में नौसेना को मिले नए हेलिकॉप्टर समेत 4 खबरें। टॉप स्टोरी 1. कानपुर में 8वीं का छात्र छत से कूदा कानपुर में 8वीं क्लास में पढ़ने वाले प्रखर त्रिवेदी ने नौंवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने ट्यूशन का होमवर्क नहीं किया था, जिसके बाद उसके ट्यूशन टीचर ने दादी से इसकी शिकायत कर दी। पुलिस का कहना है कि इसी शिकायत से नाराज होकर छात्र बालकनी में गया और उसने छलांग लगा दी। 2. भर्ती में देरी से परेशान छात्रा ने सुसाइड किया कर्नाटक में 24 साल की पल्लवी कग्गल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वो पिछले चार सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पुलिस के मुताबिक पल्लवी लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया में देरी के चलते परेशान थी और इसी वजह से उसने ये कदम उठाया। 2. CLAT UG, PG 2026 रिजल्ट जारी कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज यानी CNLUs ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 UG और PG के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स consortiumofnlus.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। CLAT 2026 में कुल उपस्थिति इस साल 96.01% दर्ज की गई। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में 57% महिलाएं, 43% पुरुष और 9 ट्रांसजेंडर थे। कुल 92,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 75,009 उम्मीदवारों ने स्नातक (UG) परीक्षा दी, जबकि 17,335 उम्मीदवार स्नातकोत्तर (PG) परीक्षा में शामिल हुए। रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान 2. MH-60R ‘रोमियो’ हेलीकॉप्टर की दूसरी स्क्वाड्रन को कमीशन किया 3. नेतन्याहू से मिले विदेश मंत्री एस.जयशंकर 4. अफगानिस्तान के पब्लिक हेल्थ मिनिस्टर भारत के दौरे पर टॉप जॉब्स 1. उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 41,424 पदों पर भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने होमगार्ड के 41,424 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज 17 दिसंबर है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में महिलाओं को 20% आरक्षण दिया गया है। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को 2%, भूतपूर्व सैनिक को 5% आवेदक जिस जिले का मूल निवासी है, उसी जिले के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. UPSSSC ने अकाउंटेंट के 7994 पदों पर निकाली भर्ती उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) ने अकाउंटेंट के 7000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2026 तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. MPESB ने 474 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ओर से ग्रुप-1 और 2 के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर, 2025 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन लिंक
