भाई को फाइंनेंशियली सपोर्ट करते हैं अनुपम खेर:कहा- किरण ने कभी इस पर सवाल नहीं किया, भगवान ने ज्यादा दिया तो शेयर क्यों नहीं कर सकता

0
3

अनुपम खेर ने हाल ही में भाई राजू खेर से बॉन्डिंग पर बात की। उन्होंने ये भी कहा कि वो भाई राजू को फाइनेंशियली सपोर्ट भी करते हैं। उनका मानना है कि अगर उन्हें भगवान ने कुछ दिया है, तो वो अपने भाई से क्यों शेयर नहीं कर सकते। अनुपम खेर ने इस बात पर भी खुशी जाहिर की है कि उनकी पत्नी किरण खेर ने कभी ये सवाल नहीं उठाए कि वो अपने भाई के लिए इतना कुछ क्यों करते हैं। हाल ही में जिंदगी विद रिचा को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कभी भाई का साथ न छोड़ने की वजह बताते हुए कहा, ‘अगर हर कोई याद रखे कि जब वो यंग थे तो कैसे थे, वो कभी झगड़ा नहीं करेंगे। मैं अपनी जिंदगी को फिल्म की तरह देखता हूं। मैं कैसे भूल सकता हूं कि हम दोनों एक साथ बड़े हुए हैं। मैं कैसे भूल सकता हूं जब मैं यहां पर स्ट्रगल कर रहा था तो मेरे भाई को मैंने कहा तू नौकरी छोड़ शिमला आ। इस मामले में किरण की तारीफ करना पड़ेगा क्योंकि उसने कभी नहीं कहा कि तुम भाई के लिए इतना क्यों कर रहे हो। प्रॉब्लम वहीं से शुरू होती है।’ बातचीत में अनुपम खेर ने बताया है कि एक रोज उनके मैनेजर ने भाई के लिए साइन किए जा रहे चेक पर सवाल किया था। इस पर एक्टर ने कहा था, ‘जिंदगी में मुझसे एक बात याद रखना कभी मत पूछना कि मैं अपने भाई को कितना पैसा दे रहा हूं।’ आगे एक्टर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे जिंदगी ने इतना कुछ दिया है, तो मैं अपने भाई और परिवार के साथ क्यों शेयर नहीं कर सकता। क्योंकि हम साथ बड़े हुए हैं। हम दोनों एख ही मां-बाप के बेटे हैं। बच्चे हैं और बहुत कुछ दिया है मुझे भगवान ने। मेरे भाई में कभी इस तरह का कॉम्प्लेक्स नहीं आया कि मैं उससे ज्यादा सक्सेसफुल हूं। वो मुझसे ज्यादा महान है। मैं अपने आप को महान नहीं कह रहा।’ बता दें कि अनुपम खेर के भाई भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। वो फिल्म गुलाम, कृष 3 और डेली बेली जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here