मध्य प्रदेश के जबलपुर में संपत्ति के विवाद में पीडि़त अनिल बोला-मारपीट के दौरान कट्टा दिखाया। रिपोर्ट कराने थाने जा रहे थे, तो भाजपा नेता अमित द्विवेदी ने धमकाया कि वह उसे थाने में देख लेगा, इसलिए वह थाने नहीं गया। इधर, अमित की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।