छत्तीसगढ़ भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला मामले में EOW ने रायपुर की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का 12 बंडलों में चालान पेश किया। EOW ने 43 करोड़ के जमीन अधिग्रहण घोटाला मामले में 10 लोगों को आरोपी बनाया है। इन्होंने जमीन को टुकड़ों में बांटकर NHAI को 78 करोड़ का भुगतान दिखाया था। EOW ने हरमीत सिंह खनूजा, उमा तिवारी, केदार तिवारी, विजय जैन, कुंदन बघेल, भोजराज साहू, खेमराज कोसले, पुन्नूराम देशलहरे, गोपाल वर्मा, नरेंद्र नायक के खिलाफ पेश चालान किया है। SDM, पटवारी और भू-माफिया के सिंडिकेट ने बैक डेट पर दस्तावेज बनाकर घोटाले को अंजाम दिया। खबर अपडेट हो रही है…