भारती को नहीं पता था शाहरुख का स्टारडम:बोलीं- जब एक्टर ने मेरे बचपन का गेटअप लिया तो मैं इमोशनल हो गई थी

0
94

कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। भारती सिंह ने बताया कि जब शाहरुख खान उनके बचपन के किरदार लल्ली के गेटअप में आए थे तो वह इमोशनल हो गई थीं। जब शाहरुख लल्ली बने, तो मैं इमोशनल हुई- भारती भारती ने ठगेश शो पर बातचीत करते हुए बताया- ‘मैं इंडस्ट्री में नई आई थी, अपने गांव से आई थी। मुझे शक था कि शाहरुख वाकई लल्ली का किरदार निभा पाएंगे या नहीं। मुझे उनके बारे में नहीं पता था। इसलिए, मैंने उनसे पूछा, ‘सर, क्या आप लल्ली की तरह तैयार होंगे?’ और उन्होंने तुरंत कहा- हां। जब मैंने उन्हें विग दी, तो उन्होंने मेरे किरदार की पूरी ड्रेस भी मांगी, जो एक फ्रॉक थी। जब उन्होंने कपड़े पहने, तो मैं अपने आंसू नहीं रोक पाई।’ गरीब परिवार से आई थी- भारती भारती ने कहा- ‘मैं अमृतसर के एक गरीब परिवार से मुंबई आई थी, और यहां मैं शाहरुख खान से कुछ मांग रही थी। उन्होंने वैसे ही जैसे मैंने उनको कहा। यह मेरी लाइफ का गोल्डन दिन था। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं।’ फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो दरअसल, शाहरुख खान शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ में बतौर गेस्ट आए थे। शो का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शाहरुख लल्ली के रूप में नजर आ रहे हैं। क्लिप में शाहरुख मजाक में कहते हैं- ‘पहले ही जो लोग समझते नहीं हैं कि मैं माचो हीरो हूं। ये देखने के बाद थोड़ी बहुत जो थोड़ा बहुत समझते भी होंगे वो भी नहीं समझेंगे।’ साल 2026 में फिल्म किंग में नजर आएंगे शाहरुख शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म डंकी में नजर आए। उसी साल एक्टर फिल्म पठान और जवान में भी दिखाई दिए। दोनों ही फिल्में साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। साल 2026 में शाहरुख फिल्म किंग में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखाई देंगी। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here