भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- इंडिया पहली पारी में 260 पर ऑलआउट:राहुल-जडेजा की फिफ्टी; कमिंस को 4 विकेट

0
97

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हो गई है। द गाबा स्टेडियम में बुधवार को मैच के आखिरी दिन भारत ने 252/9 के स्कोर से खेलना शुरू किया। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी आज महज 8 रन बना सकी। दोनों के बीच 47 रन की पार्टनरशिप हुई। केएल राहुल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 77 रनों की पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 4 विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क को 3 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए। टीम इंडिया ने शनिवार को टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। फिलहाल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रन, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था। भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का स्कोरबोर्ड आज भी बारिश बन सकती है बाधा मैच के पांचवें दिन भी बारिश खलल डाल सकती है। मौसम वेबसाइट AccuWeather के अनुसार, ब्रिस्बेन में 18 दिसंबर को बारिश होने के 55% चांस हैं। दूसरे दिन को छोड़ दें तो मैच में बाकी सभी दिन बारिश ने खेल प्रभावित किया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here