भारत के पास पाकिस्तान पर लगातार छठी जीत का मौका:राइजिंग एशिया कप में आज मुकाबला; जीतने वाले का सेमीफाइनल खेलना तय

0
2

भारत के पास आज पाकिस्तान को इस साल में छठी बार हराने का मौका है। राइजिंग एशिया कप में रविवार को जितेश शर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए का मुकाबला पाकिस्तान शाहीन्स से होगा। यह टी-20 मैच दोहा में खेला जाएगा। टूर्नामेंट नया है, टीम भी नई है। दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय हैं। ऐसे में जीतने वाली टीम का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय हो जाएगा। इंडिया ए ने पहले मैच में UAE को 148 रन से हराया था। जबकि पाकिस्तान शाहीन्स ने ओमान पर 40 रन की जीत हासिल की। मैच डीटेल… इस साल पाकिस्तान को 5 बार हरा चुका है भारत
भारत साल 2025 में पाकिस्तान को 5 बार हरा चुका है। पिछली जीत हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस में आई थी, तब दिनेश कार्तिक की कप्तानी में इंडिया ने पाकिस्तान को DLS मैथड के तहत 2 रन से हराया था। उससे पहले विमेंस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया था। जबकि भारतीय मेंस टीम ने क्रिकेट एशिया कप में पाकिस्तान को 3 बार हराया। प्लेयर्स टू वॉच वैभव टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर, गुरजपनीत 3 विकेट ले चुके
भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में UAE के खिलाफ 42 गेंद पर 15 छक्कों के सहारे 144 रन की पारी खेली थी। वहीं, गुरजपनीत सिंह राइजिंग एशिया कप टॉप-2 स्कोरर में शामिल हैं। वे एक मैच में 3 विकेट ले चुके हैं। सदाकत 96 रन ही बना सके, उबैद को 3 विकेट
पाकिस्तान की ओर से ओपनर माज सदाकत टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में ओमान के खिलाफ 96 रन की पारी खेली थी। इस मुकाबले में उबैद शाह ने 3 विकेट झटके थे। दोनों टीमें इंडिया-ए : जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), नमन धीर (उप-कप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वधेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाक, युधवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा। स्टैंड-बाय: गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियन, समीर रिजवी, शेख रशीद। पाकिस्तान शाहीन्स : इरफान खान (कप्तान), यासिर खान, मोहम्मद नईम, गाजी घोरी (विकेटकीपर), माज सदाकत, मोहम्मद शाहजाद, मुबाशिर खान, सआद मसूद, खुर्रम शाहजाद, उबैद शाह और सुफियान मुकीम।
स्टैंड-बाय: अहमद दानियाल, आराफात मिन्हास, मोहम्मद कैफ, शाहिद अजीज और मोहम्मद सलमान। ———————————————– टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… वेंकटेश अय्यर KKR से बाहर:IPL इतिहास के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर रहे कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL इतिहास के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया है। KKR ने 11 साल तक टीम का हिस्सा रहे आंद्रे रसेल को भी रिलीज कर दिया। KKR ने वेंकटेश अय्यर को पिछले साल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। जबकि आंद्रे रसेल 12 करोड़ रुपए में रिटेन हुए थे। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here