भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन की जीत के साथ एशिया कप के फाइनल में एंट्री कर ली। तीसरी बार टी-20 फॉर्मेट में हो रहे एशिया कप के फाइनल में भारत ने दूसरी बार जगह बनाई। लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के टॉप विकेट टेकर बन गए। टीम इंडिया मौजूदा एशिया कप में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम बन गई। वहीं टीम ने बांग्लादेश को टी-20 इंटरनेशनल में 17वीं बार हरा दिया। अभिषेक शर्मा 2024 के बाद से 58 टी-20 छक्के लगा चुके हैं। जो फुल मेंबर्स नेशंस के प्लेयर्स में सबसे ज्यादा हैं। 1. मुस्तफिजुर बांग्लादेश के टॉप टी-20 विकेट टेकर
बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान ने भारत के खिलाफ 33 रन देकर 1 विकेट लिया। पारी में इकलौते विकेट के साथ उनके टी-20 इंटरनेशनल में 150 विकेट भी पूरे हो गए। इसी के साथ वे टी-20 में बांग्लादेश के टॉप विकेट टेकर भी बन गए। मुस्तफिजुर ने स्पिनर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा। जिनके नाम 149 विकेट थे। 2. एशिया कप में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीम इंडिया
मौजूदा एशिया कप में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। 16 मैच खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली टीमों में भारत पहले नंबर पर है। टीम ने 5 मुकाबलों में 12 कैच छोड़े हैं। बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने 5 कैच छोड़े। भारत के बाद हॉन्ग कॉन्ग ने 3 मैच में 11 कैच छोड़े हैं। 3. एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम
टी-20 और वनडे फॉर्मेट मिलकर भारत ने एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टीम के नाम 70 मुकाबलों में 48 जीत हो गई। भारत ने श्रीलंका को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 71 मुकाबलों में 47 जीत हैं। 50 से ज्यादा मैच खेलने वाली टीमों में भारत ने सबसे कम 19 मुकाबले ही गंवाए हैं। श्रीलंका 24 हार के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है। 4. भारत ने बांग्लादेश को 17वीं बार हराया
टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने बांग्लादेश को 18 टी-20 मुकाबलों में 17वीं बार हरा दिया। बांग्लादेश को टीम इंडिया के खिलाफ इकलौती टी-20 जीत नवंबर 2019 में नई दिल्ली के मैदान पर मिली थी। तब बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया था। 5. दुबई में 7 साल बाद फुल मेंबर टीम 170 से कम चेज करते हुए हारी
बांग्लादेश की टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ 169 रन का टारेगट नहीं हासिल कर सकी। दुबई में 2018 के बाद 2 फुल मेंबर देशों के बीच हुए मैच में ऐसा पहली बार हुआ। आखिरी बार न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 2018 में 167 रन का टारगेट नहीं हासिल कर पाई थी। 6. अभिषेक शर्मा से जुड़े 8 फैक्ट्स
