चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत की जीत को लेकर रायपुर में भी जश्न का माहौल है। क्रिकेट प्रेमी जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं। शहर के बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी टीवी स्क्रीन पर बने रहे। भारत-पाकिस्तान के मैच की खुमारी में इस तरह है कि रायपुर के मॉल्स में रेस्टोरेंट और कैफे और क्लब में मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई। 450-900 रुपए तक में टिकट बिके हैं। वहीं शहर के सुभाष स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन में मैच की स्क्रीनिंग चली। तस्वीरों में देखिए भारत की जीत का जश्न शहर के मॉल्स में स्पेशल स्क्रीनिंग रायपुर शहर के सिटी सेंटर मॉल और मैग्नेटो मॉल में भारत-पाकिस्तान मैच की विशेष स्क्रीनिंग की गई। यहां मल्टीप्लेक्स में सामान्य टिकट 450 रुपए में बेचे गए। वहीं रिक्लाइनर चेयर के टिकट 900 रुपए में बेचे गए। रविवार होने के कारण लोग बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट का लुत्फ उठाए। इंडिया के लिए चीयर करने सामाजिक संस्था भी आगे क्रिकेट ऊपर से भारत-पाकिस्तान का मैच हो तो फैंस की दिवानगी और बढ़ जाती है। पुरानी बस्ती की छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल भवन में भी बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच देखने को मिला। यहां हर एक गेंद और चौके छक्के के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए गए। चैंपियंस ट्रॉफी हाइलाइट्स पढ़िए भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली 180 रन की हार का हिसाब बराबर कर दिया। दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने 241 रन बनाए। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से विराट कोहली ने नाबाद 100, श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। कुलदीप यादव को 3 और हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। पाकिस्तान से सऊद शकील ने 62 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी को 2 विकेट मिले। अबरार अहमद और खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला। विराट वनडे में सबसे ज्यादा 158 कैच पकड़ने वाले भारतीय बने। उन्होंने पारी में 15वां रन बनाते ही सबसे तेज 14 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीसरे टॉप स्कोरर भी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 27,483 रन हैं। भारत की जीत के 2 हीरो पाकिस्तान की हार के 2 कारण प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा। पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद। ……………………………….. क्रिकेट मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें चैंपियंस ट्रॉफी- इंडिया की जीत: कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे टॉप स्कोरर, 27,484 रन बनाए; पोंटिंग को पीछे छोड़ा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को मैच हरा दिया है। टीम ने 242 रन का टारगेट चेज करते हुए पाकिस्तान को हराया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर रहे। दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप रही। श्रेयस और विराट फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। अय्यर ने 21वीं फिफ्टी बनाई। पढ़ें पूरी खबर…