19.9 C
Bhilai
Monday, February 24, 2025

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया:चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की पहली सेंचुरी; PAK टूर्नामेंट से लगभग बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की पहली सेंचुरी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। कोहली ने 100 रन बनाए, उन्हें श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का बखूबी साथ मिला। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने बैटिंग चुनी। टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। यह भारत की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश को भी 6 विकेट से हराया था। लगातार दूसरी हार से पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है। टीम का एक मैच बांग्लादेश से बचा है। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच 5वें ओवर में भारत ने पहला विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा 20 रन बनाकर आउट हुए। नंबर-3 पर उतरे विराट कोहली ने संभलकर बैटिंग की। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 69 और श्रेयस अय्यर के साथ 114 रन की पार्टनरशिप की। कोहली आखिर तक टिके रहे। 43वें ओवर में खुशदिल शाह के खिलाफ चौका लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की और टीम को जीत भी दिला दी। विराट ने वनडे में 51वीं और इंटरनेशनल क्रिकेट में 82वीं सेंचुरी लगाई। वे पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले दुनिया के पहले प्लेयर बने। उन्होंने शतकीय पारी के साथ वनडे में 14 हजार और इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,500 रन भी पूरे कर लिए। 2. जीत के हीरो 3. हार की वजह 4. फाइटर ऑफ द मैच पाकिस्तान ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवा दिए। यहां मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन जोड़े। सऊद ने टीम से इकलौती फिफ्टी लगाई, उन्होंने 62 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे एंड से किसी भी प्लेयर का साथ नहीं मिला। जिस कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और भारत ने आसानी से मैच जीत लिया। 5. टर्निंग पॉइंट भारत ने 100 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ पारी संभाली। श्रेयस ने तेजी से बैटिंग की और 67 गेंद पर 56 रन बना दिए। उन्होंने कोहली के साथ 114 रन की पार्टनरशिप की और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। श्रेयस जब आउट हुए, तब टीम को 11.1 ओवर में महज 28 रन की जरूरत थी। मैच रिपोर्ट पाकिस्तान 50 ओवर भी टिक नहीं सका
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने पहले पावरप्ले में 52 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। टीम ने फिर अगले 30 ओवर में महज 131 रन बनाए। टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर सिमट गई। भारत से अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा को 1-1 विकेट मिला। कोहली-श्रेयस ने आसान बनाया रनचेज
242 रन के टारगेट के सामने भारत ने 31 रन पर पहला विकेट गंवाया। शुभमन ने 46 रन बनाकर टीम को 100 रन तक पहुंचाया। श्रेयस ने 56 रन बनाकर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। हार्दिक पंड्या ने 8 और अक्षर पटेल ने 3 रन बनाए। विराट 100 रन बनाकर नॉटआउट रहे और टीम को जीत दिला दी। पढ़ें मैच अपडेट्स…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles