रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाना है। इसके लिए गुरुवार शाम 7 बजे जैसे ही टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई। 7:10 बजे तक 2 हजार रुपए वाले स्टैंड के टिकट बिक गए। वहीं, 8 बजे के बाद वेबसाइट की जगह मोबाइल एप से लॉग इन करने का नोट दिखने लगा। जबकि बुफे वाली सिल्वर टिकट भी पहले दिन बिक गई। रात 8.30 बजे तक 2500, 3 हजार, और 3500 वाली टिकट मिल रही थी। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने टिकट को लेकर स्थिति साफ कर दी है। 23 दिसंबर को हुए वनडे की तरह टी-20 में भी छात्रों के लिए टिकट 800 रुपए का है। साथ ही स्टूडेंट अपने स्कूल-कॉलेज के आईकार्ड से एक ही फिजिकल टिकट ले सकेगा। इसके अलावा 15 जनवरी शाम 7 बजे से टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो चुकी है। जबकि बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम एक दिन उपलब्ध नहीं होने के चलते 18 जनवरी को फिजिकल टिकट काउंटर बंद रखेगा। ऑनलाइन टिकट जिनी.इन(https:/ticketgenie.in) पर उपलब्ध होंगे। बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 16 और 17 जनवरी को और फिर 19 से 22 जनवरी तक क्यूआर कोड और आधार कार्ड दिखाकर फिजिकल टिकट ले सकेंगे। संघ से मिली जानकारी के अनुसार इस बार लगभग 38 हजार टिकट ऑनबोर्ड होंगे। वहीं, 8 हजार टिकट बीसीसीआई कोटे के लिए पहले ही रिजर्व कर ली गई हैं। इसके अलावा कोई दूसरा फेज नहीं आएगा, एक ही फेज में पूरे टिकट
बेचे जाएंगे। वेंडर की टी-शर्ट पर होगा खाने-पीने का रेट चार्ट
क्रिकेट संघ ने स्टेडियम का बेसिक मेन्टेनेंस करना शुरू कर दिया है। संघ ने 22 वॉटर फिल्टर लगवाए हैं। ताकि दर्शकों को पीने का पानी खरीदना ना पड़े। इसके अलावा वेंडर्स खाने-पीने के सामान का रेट-चार्ट अपनी टी-शर्ट पर चस्पा कर घूमेंगे। ताकि कोई भी चीज महंगे दामों पर न बेची जा सकें। दूसरी ओर पूरे स्टेडियम में रेट लिस्ट चस्पा किए जाएंगे। 60 रुपए के 2 समोसे, चिप्स एमआरपी पर स्टेडियम में दर्शकों को इस बार 60 रुपए में दो समोसे मिलेंगे। वहीं, सैंडविच 60 रुपए, बरगर 80 रुपए, पॉपकॉर्न 60 और बिरयानी 150 रुपए में मिलेगी। स्टीम मोमो वेज 150 और फ्राइड 200 रुपए, स्टीम मोमो (चिकन) 200 रुपए, फ्राइड मोमो (वेज) 200 रुपए, फ्राइड मोमो (चिकन) 250 रुपए और पिज्जा 250 रुपए का मिलेगा। इसके अलावा चिप्स और आइसक्रीम मैक्सिमम सेलिंग प्राइज पर उपलब्ध होगी। 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी दोनों टीमें
न्यूजीलैंड के भारत दौरे का पहला टी20 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद 22 जनवरी को खिलाड़ियों के रायपुर आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वहीं, 22 जनवरी की शाम एक और 23 जनवरी की सुबह दूसरी टीम प्रैक्टिस कर सकती है।
