भारत Vs ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20:ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, बुमराह वापसी कर रहे

0
14

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। टीम इंडिया 28 सितंबर को एशिया कप जीतने के बाद पहला टी-20 मैच खेल रही है। टीम इंडिया को 3 वनडे की सीरीज में 1-2 की हार झेलनी पड़ी हैं, टीम ने सिडनी वनडे 9 विकेट से जीता था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारियां खेली थीं। मैच का स्कोरबोर्ड प्लेइंग-11 भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह। ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मार्कस स्टोयनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here