भास्कर के कैमरे पर जादूगरी…आंखों से फोड़ा ग्लास VIDEO:बिना माचिस जलाई मोमबत्ती, जादूगर ओपी शर्मा बोले-ये कोई चमत्कार नहीं, विज्ञान है; प्रैक्टिस-टेक्निक से संभव

0
1

रायपुर में मशहूर जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने दैनिक भास्कर के कैमरे के सामने हैरतअंगेज करतब दिखाए। उन्होंने सिर्फ आंखों से घूरकर कांच का ग्लास फोड़कर दिया। बिना माचिस इस्तेमाल किए मोमबत्ती जलाकर दिखाया। जादूगर ओपी शर्मा ने ये सब कैमरे के सामने किया। इस दौरान ओपी शर्मा ने साफ कहा कि जादू को चमत्कार या किसी दैवीय शक्ति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि यह पूरी तरह विज्ञान और तकनीक पर आधारित कला है। प्रैक्टिस और टेक्नीक से ये सब संभव है। ओपी शर्मा के जादू की कुछ झलकियां इन तस्वीरें से आप भी देखिए.. आंखों से देखकर फोड़ा कांच का ग्लास इस दौरान जादूगर ओपी शर्मा ने आंखों से कांच का ग्लास फोड़ते हुए कहा कि जादू किसी भी तरह का चमत्कार नहीं होता। यह विज्ञान, अभ्यास और तकनीक का नतीजा है। लोग अक्सर इसे सिद्धि या तंत्र-मंत्र से जोड़ देते हैं, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि जादू को दैविक शक्ति मानने के बजाय एक कला के रूप में समझना चाहिए, ताकि समाज में फैले अंधविश्वास को खत्म किया जा सके। ग्लास फोड़ना हो या बिना माचिस मोमबत्ती जलाना, हर ट्रिक के पीछे तकनीक और अभ्यास होता है। ‘जादू को शिक्षा से जोड़ने की जरूरत’ जादू के भविष्य को लेकर ओपी शर्मा ने कहा कि इसे शिक्षा के साथ जोड़ा जाना चाहिए। जादू की अकादमी बनाई जानी चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कला को सीख सकें। इससे जुड़े अंधविश्वास को दूर किया जा सके। जादू का सही इस्तेमाल समाज को जागरूक करने के लिए होना चाहिए। ‘भूत बंगला में रहते हैं जादूगर ओपी शर्मा’ ओपी शर्मा ने बताया कि यूपी के कानपुर स्थित उनका निवास “भूत बंगला” के नाम से जाना जाता है। यही उनका घर भी है और हेड ऑफिस भी। उन्होंने कहा कि नाम भले ही डरावना लगे, लेकिन इसका मकसद लोगों में जिज्ञासा और मनोरंजन पैदा करना है। डर फैलाना नहीं। ओपी शर्मा ने बताया कि जादू के दो अहम पहलू होते हैं। तकनीकी पक्ष और प्रेजेंटेशन। उनका फोकस खासतौर पर प्रेजेंटेशन पर रहता है, ताकि दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन मिल सके। उन्होंने कहा कि तिलिस्मी चेहरा, ड्रिल ऑफ डेथ जैसे कई प्रेजेंटेशन इसी सोच के साथ तैयार किए जाते हैं। अंधविश्वास हटाना और स्वस्थ मनोरंजन देना उद्देश्य ओपी शर्मा ने कहा कि उनकी कोशिश सिर्फ लोगों को चौंकाने की नहीं है, बल्कि समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करना भी उनका मुख्य उद्देश्य है। जादू को अगर सही नजरिए से देखा जाए, तो यह मनोरंजन के साथ-साथ जागरूकता का भी मजबूत माध्यम बन सकता है। रायपुर के रंग महल में ओपी शर्मा 15 फरवरी तक अपना शो दिखाएंगे। ………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… दुर्ग के स्कूल में तंत्र-मंत्र कर कोयल की बलि दी..VIDEO: प्रिंसिपल-ऑफिस के सामने तांत्रिक रंगोली, नींबू-सिंदूर मिला; टीचर्स ने टोटका काटने बैगा बुलाया छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सरकारी स्कूल में तंत्र-मंत्र करने के बाद कोयल की बलि दी गई। सुबह स्कूल खुलते ही प्रबंधन और बच्चे खून से सना पक्षी, नींबू और सिंदूर देख दहशत में आ गए। प्रिंसिपल ऑफिस के ठीक सामने तंत्र क्रिया की गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here