मध्य प्रदेश के भिंड जिले की मेहगांव उपजेल के प्रहरी पर एक बदमाश ने कट्टे से गोली चला दी। आरोपी और प्रहरी के परिवार के बीच पिछले दिनों विवाद हुआ था। जिस पर वह जेल के बाहर ही उससे विवाद करने पहुंच गया। प्रहरी ने जब उससे वहां से जाने को कहा तो कुछ दूर जाकर उसने गोली चला दी।
