18.2 C
Bhilai
Thursday, January 2, 2025

‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर रिलीज:मंजुलिका बनकर लौटीं विद्या बालन, कार्तिक आर्यन से होगी जंग, माधुरी का भी सरप्राइज अवतार

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 3 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। लेकिन, अगर आप डरावने सीन्स का इंतजार कर रहे थे, तो शायद आपको निराशा हाथ लग सकती है। फिल्म के ट्रेलर में क्या कुछ है खास इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सिंहासन की बात से शुरू होती है। इसके बाद सभी किरदारों की एंट्री दिखाई गई है। कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा बने हैं, जो उस भूतिया हवेली से भूत को भगाने और कुछ अनसुलझे राज को सुलझाते दिखेंगे। ट्रेलर में विद्या बालन एक बार फिर से मंजुलिका बनकर लौटी हैं। उनके रोल को काफी खौफनाक दिखाया गया है। हालांकि, माधुरी दीक्षित सरप्राइज मंजुलिका बनकर सामने आई हैं। फिल्म में रूह बाबा और तृप्ति डिमरी के बीच लव केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इसके अलावा विजय राज और राजपाल यादव भी नजर आए हैं। कॉमेडी ने बिगाड़ा हॉरर का मजा फिल्म में स्टारकास्ट काफी बड़ी है। लेकिन किसी भी किरदार की हॉरर एक्टिंग में वो दम नहीं दिखा, जिसकी फैंस को उम्मीद होगी। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन ने हर हाल में कॉमेडी करने की कोशिश की है। लेकिन ज्यादा कॉमेडी ने ट्रेलर से हॉरर एंगल को ही मिटा दिया। मंजुलिका के किरदार में फैंस को विद्या बालन से काफी उम्मीद होगी। लेकिन उनके हॉरर अंदाज में भी कमी दिखाई दी है। दो-दो मंजुलिका ने क्रिएट किया कंफ्यूजन ट्रेलर में विद्या बालन के अलावा माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका बनी नजर आई हैं। दोनों के बीच कुछ लड़ाई के सीन्स को भी दिखाया गया है, जिसे देखकर लगता है कि एक बार फिर फिल्म में दोनों मंजुलिका एक-दूसरे से अपना कोई पुराना बदला लेंगी। जिनकी मदद कार्तिक आर्यन करेंगे। जैसे कि भूल भुलैया-2 में दिखाया गया था। विजुअल्स और म्यूजिक ट्रेलर में VFX भी इतना डार्क है कि देखने में सब कुछ नकली सा लग रहा है। बैकग्राउंड म्यूजिक हरे राम हरे राम आपको जरूर अक्षय कुमार की याद दिलाएगा। ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश होगी फिल्म यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी। इसका क्लैश अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ से होगा। …………………………………… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज- रामायण से प्रेरित है फिल्म:एक वचन के लिए लंका जलाने निकले सिंघम, सिंबा-सूर्यवंशी और शक्ति-सत्या करेंगे मदद रोहित शेट्‌टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लगभग 5 मिनट लंबे इस ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ से प्रेरित है। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles