चंदन ने कहा कि भइया मुझे किसी ने सिर पर पत्थर या कुछ मारा है और मुझे तीन थप्पड़ भी मारे। मैंने कहा कि सुबह देखते है अभी तुम आराम करलो, इसके बाद चंदन ने कहा कि मुझे लघुशंका जाना है तो हम उसे बाथरूम ले गए जहां वो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा।बेहोशी की हालत में रात करीब तीन बजे हम उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
