टॉप न्यूज़ भोपाल के सरकारी आयुर्वेद कॉलेज को मिला ‘ए’ ग्रेड, देशभर के 221 कालेजों में 37वीं रैंक By - October 28, 2024 0 206 FacebookTwitterPinterestWhatsApp भोपाल के पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद कॉलेज को देशभर में पहली बार कराई गई रैंकिंग में 37वीं रैंक मिली है, जबकि शासकीय कॉलेजों में चौथे स्थान पर है। कुल 552 कॉलेजों में से 221 ने ग्रेड हासिल किया।