राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पर अपनी पड़ोसी की 15 वर्षीय बेटी को धमकाकर करीब 10 लाख रुपये की जबरन वसूली करने का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, आरोपित महिला ज्योति पाठक की बेटी और पीड़िता आपस में सहेलियां थीं और एक-दूसरे के घर आना-जाना था।
