टॉप न्यूज़ भोपाल में मां दुर्गा विसर्जन चल समारोह निकला, झांकियों को देखने उमड़े लोग By Krishna - October 14, 2024 0 109 FacebookTwitterPinterestWhatsApp छह घाटों पर 500 से अधिक मां की मूर्तियां विसर्जित हुई। विसर्जन का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहेगा। इससे पहले वर्षा के कारण झांकियों को पालिथीन से ढकना पड़ा। वहीं चल समारोह के लिए बनाए गए मंच वर्षा से भींग गए।