टॉप न्यूज़ भोपाल में सरपंच पति ने फहराया था तिरंगा, पत्नी को थमाया नोटिस By Krishna - September 11, 2024 0 116 FacebookTwitterPinterestWhatsApp 15 अगस्त को तारासेवनिया के पंचायत भवन में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर महिला सरपंच सावित्री बाई की जगह उनके पति पतिराम ने तिरंगा फहराया था। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद महिला सरपंच को नोटिस जारी किया गया है।