टॉप न्यूज़ भोपाल में 24 घंटे में रद्द हुआ SP का आदेश! दबाव में टीआई ईंटखेड़ी आशीष सप्रे का लाइन अटैचमेंट निरस्त By Krishna - November 26, 2025 0 6 FacebookTwitterPinterestWhatsApp देहात के ईंटखेड़ी थाना प्रभारी आशीष सप्रे को सोमवार दोपहर एसपी रामशरण प्रजापति ने लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया। उन्हें तत्काल प्रभार से लाइन में आमद देने के निर्देश थे। हालांकि 24 घंटे में ही यह आदेश निरस्त कर दिया गया।