कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री गुरु खुशवंत साहेब गुरुवार को बलौदाबाजार के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में आयोजित वृक्षारोपण, सांस्कृतिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय प्रांगण में आम का पौधा रोपा। कसडोल विधायक संदीप साहू और जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी वृक्षारोपण किया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय एक उत्कृष्ट संस्थान है, जहां से पढ़कर विद्यार्थी उच्च पदों पर पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप पीएम श्री स्कूल को तकनीक से लैस किया जा रहा है और सभी कक्षाएं स्मार्ट क्लासरूम में परिवर्तित हो गई हैं। मंत्री ने कहा- मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवाओं के भविष्य सुरक्षित मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित और उज्जवल बनाने का काम कर रही है। सरकारी नौकरियों के द्वार खोले जा रहे हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे प्रतिभावान युवाओं का चयन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की मांग पर ड्रेनेज सिस्टम और खेल मैदान के समतलीकरण के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। विधायक संदीप साहू ने जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना के उद्देश्यों और उसकी अब तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षित होकर एक अच्छे नागरिक के रूप में देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। साहू ने कहा कि नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम में अतिथियों ने शैक्षणिक, खेल और कला उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवमंगल सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य इंदु जांगड़े, पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोहन बंजारे, डीएफओ गणवीर धम्मशील, सरपंच किरण घृतलहरे और प्राचार्य बी. गिरिजा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
