भारतीय महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया है। टीम 52 साल पुराने इस टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियन बनी। रविवार को मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत की लड़कियों ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया। जिस तरह भारत विविधताओं से भरा देश है ठीक उसी तरह वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय विमेंस क्रिकेटर्स भी अलग-अलग परिवेश से आती हैं। किसी के माता-पिता ने दिहाड़ी मजदूरी कर बेटी को क्रिकेटर बनाया है तो किसी के पैरेंट्स सरकारी जॉब में रहे हैं। किसी के पिता ज्वैलरी की दुकान चलाते हैं तो किसी के घरवाले सब्जी बेचते रहे हैं। 16 फोटो देखिए हमारी वर्ल्ड चैंपियनों का टूर्नामेंट में प्रदर्शन और फैमिली बैकग्राउंड ————————- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत ने रचा इतिहास, जीत लिया विमेंस वनडे वर्ल्ड कप:साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर चैंपियन बना; दीप्ति-शेफाली ने जिताया फाइनल भारत की लड़कियों ने आखिरकार 47 साल के लंबे इंतजार के बाद इतिहास रच ही दिया। इंडिया विमेंस ने रविवार को फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं। पूरी खबर 47 साल इंतजार के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनीं भारतीय टीम:दीप्ति ने लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट; शेफाली फाइनल की यंगेस्ट हाफ सेंचुरियन; रिकॉर्ड्स भारत ने 1978 में पहला विमेंस वर्ल्ड कप खेला था। तब से 1 नवंबर 2025 तक टीम एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाईं थी। रविवार को 47 साल का सूखा खत्म हुआ। भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से फाइनल हराकर पहला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। पूरी खबर ट्रॉफी लेने से पहले भांगड़ा करने लगीं कप्तान हरमनप्रीत:प्रतिका ने व्हीलचेयर से उठकर डांस किया, अमनजोत के कैच ने पलटा मैच; मोमेंट्स विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब ट्रॉफी लेने पहुंचीं तो भांगड़ा करने लगीं। चोटिल प्रतिका रावल व्हीलचेयर से जीत सेलिब्रेट करने पहुंचीं। उन्होंने साथी प्लेयर्स के साथ डांस कर जश्न मनाया। पूरी खबर
