टॉप न्यूज़ मध्य प्रदेश को 1320 MW बिजली का बड़ा तोहफ़ा – अमरकंटक और सारनी में लगेंगी 660-660 MW की नई इकाइयां By Krishna - October 1, 2025 0 4 FacebookTwitterPinterestWhatsApp देश में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्पादन बढ़ाने के भी प्रयास हो रहे हैं। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी अमरकंटक ताप विद्युत गृह में 660 और सारनी ताप विद्युत गृह में 660 मेगावाट की इकाई लगाने जा रही है।