मध्य प्रदेश विधानसभा में पांच दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में तीन दिसंबर को अवकाश रहेगा। दो दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा, जो 10 हजार करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है। सत्र के लिए सदस्यों ने 1,497 प्रश्न भेजे हैं। छह स्थगन, 194 ध्यानाकर्षण, 52 शून्यकाल और 14 अशासकीय संकल्प की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।
