टॉप न्यूज़ मनचले ने नर्स का सरेराह हाथ पकड़कर की अश्लील हरकत, प्रकरण दर्ज By - November 17, 2024 0 32 FacebookTwitterPinterestWhatsApp पीड़िता निजी अस्पताल में काम करती है। वह घर से निकलकर ड्यूटी पर जा रही थी, तभी रास्ते में उसी बस्ती में रहने वाले युवक ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसे जबरन अपनी और खींच लिया और अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर वह भाग गया।