मनाली में ‘कंगना गो बैक’ के लगे नारे:काले झंडे दिखाए; देरी से आने पर सांसद का विरोध, कांग्रेस-भाजपा वर्करों में धक्का-मुक्की

0
13

आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंची सांसद कंगना रनोट को आज (गुरुवार को) कुल्लू के पतलीकूहल में विरोध का सामना करना पड़ा। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। इस दौरान ‘कंगना गो बैक’ के नारे भी लगाए। दरअसल, कंगना रनोट आज दोपहर ढाई बजे के करीब नग्गर पुल के पास क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भी कुछ देर तक गहमा-गहमी भी हुई। मनाली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा- हिमाचल में आपदा के दौरान सांसद कंगना रनोट नदारद रही। उन्होंने कहा- जब कुल्लू-मनाली में भारी तबाही हुई, उस दौरान सांसद ने चुनाव क्षेत्र में आना उचित नहीं समझा। जब जन जीवन पटरी पर लौटा है, अब जाकर कंगना मनाली पहुंच कर राजनीति कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने की धक्का-मुक्की: ठाकुर मनीष ठाकुर ने कहा, सांसद होने के नाते युवा कांग्रेस ने शांतिपूर्ण विरोध किया, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। उन्होंने पूर्व विधायक गोविंद सिंह ठाकुर के मेहमान वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। मनीष ने कहा, अगर वे मेहमान होतीं तो हम उनका स्वागत करते। लेकिन, कंगना मनाली की रहने वाली है और हमारी सांसद है। हर बार देरी से पहुंचती हैं कंगना: मनीष सांसद के नाते ही उन्होंने कंगना का विरोध किया, क्योंकि वे हर बार की तरह देरी से पहुंचती हैं। कंगना जिस क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण करने पहुंची थीं, उसके लिए पूर्व विधायक गोविंद सिंह ठाकुर के अनुरोध पर ₹76 लाख की राशि जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here