बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। मरे हुए पक्षी नजर आने पर तत्काल सूचना देने की अपील की गई है। उधर, रायगढ़ में जहां बर्डफ्लू की पुष्टि के बाद चिकन और अंडों की बिक्री पर रोक लगाई गई थी। मगर, कई होटलों में चिकन बनाया जा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद छापा मारा गया।